राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: धर पकड़ आभियान के तहत न्यायालय से फरार दो आरोपी गिरफ्तार - dhar pakad compaign dholpur

धौलपुर के बसेड़ी अन्तर्गत सरमथुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय से फरार चल रहे दो आरोपियों को ग्वालियर और कांकरेट से धरदबोचा है. ये दोनों आरोपी 20 और 5 साल से न्यायालय से फरार चल रहे थे. धौलपुर में धर पकड़ आभियान के तहत

Two accused absconding from court, dholpur news, सरमथुरा थाना पुलिस

By

Published : Oct 27, 2019, 4:17 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 5:49 AM IST

बसेड़ी (धौलपुर).जिले में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को सरमथुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

फरार चल रहे दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थें

थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि डीएसपी हरिराम मीणा के सुपरविजन में सरमथुरा पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर 20 साल से फरार आरोपी रामहेत पुत्र मुरली निवासी बहारे फूटे हनुमानजी नैनागढ़ रोड मुरैना एमपी हाल आवाद ट्रांसपोर्ट नगर ग्वालियर को न्यायालय के आदेश पर ग्वालियर से गिरफ्तार किया है, जो सरकार बनाम रामहेत प्रकरण संख्या 49/93 और 210/93 में फरार चल रहा था.

पढ़ें- धौलपुरः एसपी ने शहर के प्रमुख बाजारों में किया पैदल गश्त, आमजन को दिया सुरक्षा का भरोसा

कार्रवाई में एएसआई जितेन्द्रसिंह सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था. वहीं, न्यायालय के आदेश पर 5 साल से फरार दूसरे आरोपी को एचसी कन्हैयालाल ने कांकरेट से गिरफ्तार किया है. थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी राजू पुत्र पतिराम निवासी कांकरेट न्यायालय से 5 साल से फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस तलाश करने में लगी थी. कार्रवाई में थानाप्रभारी धर्मसिह, एएसआई जितेन्द्रसिह, एचसी रविन्द्रसिह, कहैंयालाल, नरसीराम, हरविन्द्रसिह, अजबसिह सहित कृष्णावतार आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 27, 2019, 5:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details