धौलपुर.जिले की मनिया थाना पुलिस और निहाल गंज थाना पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मनिया थाना पुलिस ने अवैध देसी कट्टा के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं निहालगंज थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया है.
धौलपुर जिले में पहली कार्रवाई को मनिया थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव मिस्रिया पुरा के पास एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस पर पुलिस ने टीम गठित कर बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया.
बदमाश धीरज पुत्र रामपत निवासी मिल मिलकन पुरा थाना इलाका सदर के कब्जे से 315 बोर के अवैध देसी कट्टा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.