धौलपुर.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है. गैंग के आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी और लूट किए हुए करीब 30 लाख के माल को बरामद किया है. गिरोह के सदस्य पिछले लंबे समय से धौलपुर में वारदातों को अंजाम दे रहे थे. जिन्हें सैपऊ थाना प्रभारी अनूप चौधरी और कंचनपुर थाना प्रभारी बालकृष्ण ने विशेष टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने करीब एक दर्जन वारदातों को प्रारम्भिक अनुसंधान में कुबूल किया है.
अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि धौलपुर में पिछले लंबे समय से चोरी, लूट और नकबजनी की वारदातों में इजाफा हो रहा था. वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सैपऊ थाना प्रभारी अनूप चौधरी और कंचनपुर थाना प्रभारी बालकृष्ण को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई थी. एसपी ने बताया कि 20 मई 2020 को सैपऊ कस्बे भरतपुर मार्ग पर सराफा व्यापारी गोपाल सोनी के मकान को नकबजनों ने निशाना बनाया था. इन लोगों ने कमरे की खिड़की काटकर अंदर प्रवेश किया था और करीब 8 लाख कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ किया था.
यह भी पढ़ेंःदौसा में पुलिस ने 2 करोड़ रुपए की कीमत का 912 किलो गांजा पकड़ा, 3 तस्कर गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर और सीडीआर से लोकेशन खंगालकर आधा दर्जन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने सोने और चांदी के आभूषणों को बरामद किया है, जिनकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 वर्षीय लोकेश पुत्र भगवान सिंह गुर्जर निवासी गजपुरा, 22 वर्षीय वीरो पुत्र रमुजी गुर्जर निवासी गजपुरा, 23 वर्षीय समुंदर पुत्र रामुजी गुर्जर निवासी गजपुरा, 28 वर्षीय राजेश पुत्र रमेश गुर्जर निवासी फागने का पुरा, 32 वर्षीय नरसी पुत्र रामसहाय गुर्जर निवासी सिंघरावली थाना गढ़ी बाजना जिला भरतपुर और 32 वर्षीय कल्ला पुत्र बीरबल गुर्जर निवासी तकीपुर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी बदमाश अंतरराज्यीय शातिर नकबजन और लुटेरे हैं.
बदमाश पिछले लंबे समय से लूट, डकैती, नकबजनी और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. एसपी के मुताबिक...
- मई 2020 को सैपऊ में सराफा व्यापारी के मकान को निशाना बनाया था.
- 26 जनवरी को सैपऊ थाना क्षेत्र से डीएम ईंट भट्टा से ट्रैक्टर को चुराया था.
- 7 अप्रैल 2019 को मल्हेला मार्ग से बाइक को चुराया था.
- 21 मई 2020 को कुहमनी गांव में एक मकान को निशाना बनाया था.
- 28 अप्रैल 2020 को तुर्कपुरा गांव में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था.
- 18 मई 2020 को बसेड़ी कस्बे में मकान में घुसकर लाखों कीमत आभूषणों पर हाथ साफ किया था.
- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के जगनेर कस्बे में धर्मकांटे पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.