धौलपुर.जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गब्बर दादा गैंग के सक्रिय सदस्य डकैत रहीस गुर्जर को उसके चार साथियों सहित डकैती की योजना बनाते हुए राम सागर बांध से गिरफ्तार किया है. डकैत रहीस गुर्जर के कब्जे से सिंगल शॉटगन बन्दूक 315 बोर के साथ, सहयोगी डकैत महाबीर से अवैध देशी तमंचा के साथ चार जिन्दा कारतूस भी बरामद किये है. वहीं पांचो डकैतों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
रहीस गुर्जर सहित चार डकैतों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बाड़ी सर्किल के सीओ राजेंद्र सिंह डागुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिलेभर में डकैतों, बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के धर-पकड़ अभियान के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की 5 हजार रुपए का कुख्यात इनामी डकैत रहीस गुर्जर अपने चार साथियों के साथ राम सागर बांध के पास डकैती की योजना बना रहा है.
पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...
सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क स्थापित कर पुलिस की स्पेशल क्यूआरटी फोर्स को बुलाया. सदर थाना पुलिस ने फोर्स को साथ लेकर राम सागर बांध के पास डकैतों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया.
पुलिस टीम ने 5 हजार रुपए के इनामी डकैत रहीस गुर्जर पुत्र मान सिंह को सिंगल शॉटगन 315 बोर बन्दूक के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके साथी बदमाश रामबाबू पुत्र दीवान सिंह गुर्जर, जीतू उर्फ जीतेंद्र पुत्र मुंशी गुर्जर, सोनेराम पुत्र रनवीर गुर्जर और महावीर पुत्र अमीर सिंह गुर्जर के कब्जे से 315 बोर का अवैध देशी तमंचा के साथ चार जिन्दा कारतूस 315 बोर, लोहे के सरिये, लोहे की चैन, मिर्ची और स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद किया है.
पढ़ेंः जयपुर में आयोजित हुई VHP के फाउंडेशन संगठन की पाठशाला
पुलिस ने बताया सभी डकैत गब्बर गुर्जर दादा गेंग के सक्रिय सदस्य रहे है. जिनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, आर्म एक्ट, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज है. वहीं पुलिस ने पांचों डकैतों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने सम्भावना व्यक्त की है, कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान संगीन वारदातों के अन्य खुलासे भी हो सकते है.