राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से अवैध देसी पौना के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद - badi news

धौलपुर के बाड़ी में शुक्रवार को आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश दीवान सिंह को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध हथियार के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

rajasthan news, dholpur news
धौलपुर में पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2020, 10:37 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी क्षेत्र मेंजिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की ओर से जिले भर में आर्म्स एक्ट की कार्रवाई और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाड़ी सदर थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की. जिसके बाद बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से एक इनामी बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

धौलपुर में पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर जब्त किए हैं और पुलिस ने इनामी बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर बरामद हथियार के संबंध में बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है.

बाड़ी सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सूचना संकलन आरएसी कमांडो देवराज और कुलदीप को मिली जानकारी पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की.

पढ़ें-धौलपुरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

पुलिस ने बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सैमरकोटा और देवीसिंह पुरा के जंगल से घेराबंदी देकर कड़ी मशक्कत के बाद एक 50 वर्षीय इनामी बदमाश दीवान सिंह पुत्र दूल्हाराम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी पौना 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. जिसको लेकर बदमाश के खिलाफ धारा 3/25 आर्म एक्ट में मामला दर्ज कर इनामी बदमाश दीवान सिंह गुर्जर से बरामद हथियार के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

वहीं, सिसोदिया ने बताया कि बदमाश दीवान सिंह गुर्जर पुलिस थाना गढ़ी बाजना जिला भरतपुर से वांछित चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक की तरफ से 3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details