राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस को मिली कामयाबी, 23 साल से फरार चल रहे बदमाश को किया गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा

धौलपुर के बसई डांग थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 23 साल से फरार चल रहे बदमाश रामवीर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से बदमाश की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर खानपुर मोड़ से घेराबंदी कर बदमाश को पुलिस की ओर से दबोच लिया गया है.

धौलपुर की खबर, Basai Dang Police Station
23 साल से फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2019, 5:42 PM IST

धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश संगीन वारदातों में लंबे समय से वांछित चल रहा था. जिसे थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ से घेराबंदी कर दबोच लिया गया है. बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में बदमाशों अपराधियों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

23 साल से फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार

वहीं, पुलिस को धरपकड़ अभियान के दौरान वांछित चल रहे बदमाश की मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर बदमाश रामवीर गुर्जर को खनपुरा गांव के पास से घेराबंदी कर दबोच लिया.

पढ़ें- अवैध रेत से भरा ट्रक पुलिस चौकी में घुसा, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

बता दें कि बदमाश रामवीर पिछले 23 साल से थाना क्षेत्र में संगीन वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहा था. जो दिल्ली जाने की फिराक में था. लेकिन, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया. वहीं, पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे बड़ी वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं. साथ ही पुलिस ने बताया कि बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details