राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः बुजुर्ग को गोली मारने का मामला, आरोपी गिरफ्तार - crime news

धौलपुर की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बुजुर्ग को गोली मारकर घायल करने के आरोपी को महज 5 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. बुजुर्ग का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है. बुजुर्ग के परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है.

आरोपी गिरफ्तार , Dholpur News
धौलपुर में हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2020, 10:41 PM IST

धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने महज 5 घंटे में बुजुर्ग को गोली मारकर घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग के साथ मारपीट कर फायरिंग की थी, जिसमें गोली लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ था. बुजुर्ग का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है.

धौलपुर में हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:मुख्य सचिव हाईकोर्ट के सभी लंबित अवमानना मामलों में कराएं आदेश की पालना...

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बाड़ी शहर के कुशवाह मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग रामचरण कुशवाहा अपने खेतों की तरफ जा रह थे. इसी दौरान शहर के ठाकुरपाड़ा मोहल्ला निवासी टीटू उर्फ जागीर सिंह पुत्र मान सिंह ठाकुर पहुंच गया, जिसने पुराने जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग के साथ झगड़ा शुरू कर दिया. आरोपी ने बुजुर्ग के साथ मारपीट कर हथियार से फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया.

एसपी ने कहा कि फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुजुर्ग की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, बुजुर्ग के परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: कृषि संकाय के छात्रों ने फीस माफी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

इसके बाद पुलिस ने मामले में बुजुर्ग का मेडिकल कराकर छानबीन शुरू की. आरोपी के खिलाफ टीम गठित कर गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी टीटू उर्फ जागीर को ठाकुरपाड़ा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर दबोच लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, जिसे शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details