राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में वारदात की योजना बनाते बदमाश गिरफ्तार, देसी तमंचा भी बरामद - rajasthan news

धौलपुर की दिहोली थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध देसी तमंचे के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया है और पूछताछ की जा रही है.

rajasthan news, धौलपुर न्यूज
धौलपुर में बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2020, 8:21 PM IST

धौलपुर.जिले की दिहोली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को वारदात की योजना बनाते हुए दबोचा है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचे के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश इलाके में वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी अभिजीत मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस पूर्व में 4 दर्जन से अधिक कुख्यात इनामी डकैतों और बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. इसी अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना इलाके के हथ बारी मोड़ के पास एक बदमाश हथियार समेत वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.

पढ़ें-धौलपुरः प्रभारी सचिव सूची शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक

मुखबिर की सूचना पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर बदमाश वीरेंद्र पुत्र प्रताप सिंह गुर्जर निवासी दलजीत का पुरा थाना अंबाह जिला मुरैना मध्य प्रदेश को दबोच लिया. तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिए. पुलिस ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया है. पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details