धौलपुर.जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने कस्बे के मुख्य चौराहे स्थित भांग के ठेके से गांजे की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे गांजा तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल हो सके.
पढ़ें:विधानसभा सत्र आहूत होने तक सभी विधायक होटल में ही रुकेंगेः सीएम गहलोत
सैंपऊ थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कस्बे के मुख्य चौराहे पर भांग के ठेके पर अनाधिकृत तरीके से गांजे की तस्करी की जा रही है. मुखबिर की सूचना के आधार पर बोगस ग्राहक भेजकर मामले का सत्यापन कराया गया, जिसमें भांग के ठेके पर गांजे की तस्करी होने की जानकारी सही पाई गई.