धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे से 18 नवंबर को हुए 11 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तत्कालीन समय में बालक को जिला पुलिस ने मुरैना जिले के नूराबाद कस्बे के जंगलों से 24 घंटे के अंदर दस्तयाब किया था, लेकिन आरोपी अभी तक फरार चल रहे थे. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर एवं साइबर सेल की मदद से पांचो आरोपियों को दबोच लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 18 नवंबर 2020 को सरमथुरा कस्बे निबासी 11 वर्षीय बालक सुखदेव उर्फ कान्हा पुत्र जगदीश प्रसाद बंसल कस्बे में अपने पिता की पोहा की थड़ी पर आया हुआ था. सुबह 11 बजे बालक अपने पिता जगदीश प्रसाद बंसल से 10 रुपए फ्रूटी खरीदने के लिए लेकर चला गया. बाजार में फ्रूटी खरीदने गया कान्हा वापस पिता के पास और घर पर नहीं पहुंचा. देर शाम तक बच्चा जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों के होश उड़ गए. कस्बे में भी बच्चे गायब होने की खबर सुर्खी बनकर फैल गई.
पीड़ित पिता ने देर रात को स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस के समक्ष बच्चे के गायब होने का अभियोग दर्ज कराया था, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के कुछ समय पश्चात ही बालक के परिजनों पर अपहरणकर्ताओं का 55 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आ गया. जिससे परिजनों की चिंता और अधिक बढ़ गई. एसपी ने बताया वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. बच्चे को सुरक्षित निकालना पुलिस के लिए टेढ़ा साबित हो रहा था. लेकिन जिला पुलिस से एक्सपर्ट पुलिस निरीक्षकों की टीम का गठन किया गया.
पढ़ें-अलवर : मैरिज गार्डन से 7 लाख के जेवरात व नकदी से भरा बैग चोरी...