राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: 11 वर्षीय बालक के अपहरण का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

धौलपुर के सरमथुरा कस्बे में एक 11 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बालक को मुरैना जिले के नूराबाद कस्बे के जंगलों से दस्तयाब किया था. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

kidnapping of child in Saramathura, kidnapping case in Dholpur
11 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2020, 9:11 PM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे से 18 नवंबर को हुए 11 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तत्कालीन समय में बालक को जिला पुलिस ने मुरैना जिले के नूराबाद कस्बे के जंगलों से 24 घंटे के अंदर दस्तयाब किया था, लेकिन आरोपी अभी तक फरार चल रहे थे. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर एवं साइबर सेल की मदद से पांचो आरोपियों को दबोच लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

11 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 18 नवंबर 2020 को सरमथुरा कस्बे निबासी 11 वर्षीय बालक सुखदेव उर्फ कान्हा पुत्र जगदीश प्रसाद बंसल कस्बे में अपने पिता की पोहा की थड़ी पर आया हुआ था. सुबह 11 बजे बालक अपने पिता जगदीश प्रसाद बंसल से 10 रुपए फ्रूटी खरीदने के लिए लेकर चला गया. बाजार में फ्रूटी खरीदने गया कान्हा वापस पिता के पास और घर पर नहीं पहुंचा. देर शाम तक बच्चा जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों के होश उड़ गए. कस्बे में भी बच्चे गायब होने की खबर सुर्खी बनकर फैल गई.

पीड़ित पिता ने देर रात को स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस के समक्ष बच्चे के गायब होने का अभियोग दर्ज कराया था, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के कुछ समय पश्चात ही बालक के परिजनों पर अपहरणकर्ताओं का 55 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आ गया. जिससे परिजनों की चिंता और अधिक बढ़ गई. एसपी ने बताया वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. बच्चे को सुरक्षित निकालना पुलिस के लिए टेढ़ा साबित हो रहा था. लेकिन जिला पुलिस से एक्सपर्ट पुलिस निरीक्षकों की टीम का गठन किया गया.

पढ़ें-अलवर : मैरिज गार्डन से 7 लाख के जेवरात व नकदी से भरा बैग चोरी...

साइबर सेल द्वारा अपहरणकर्ताओं के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया. जिसमें अपहरणकर्ताओं का नंबर मुरैना जिले के जोरा थाना क्षेत्र में पाया गया. मध्य प्रदेश की मुरैना जिला से संपर्क स्थापित कर बच्चे को दस्तयाब करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. 19 नवंबर 2020 को जिला पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से बालक को नूराबाद के जंगलों से दस्तयाब कर लिया, लेकिन अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत कर फिर से जाल बिछाया गया, जिसमें जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सरमथुरा थाना पुलिस ने बालक का अपहरण करने के आरोप में मुरैना जिले से आरोपी 19 वर्षीय अंकित राठौर पुत्र रामबाबू निवासी इस्लाम पुरा मुरैना, 20 वर्षीय शाहरुख पुत्र बशीर खान निवासी नंदीपुरा कस्बा मुरैना, 21 वर्षीय मोनू सिंह पुत्र राजेंद्र कुशवाह निवासी तेज सिंह का पूरा मजरा बदरपुरा थाना बागचीनी जिला मुरैना, 20 वर्षीय विकास गोयल पुत्र उमाशंकर वैश्य निवासी सिंगल पुरा कस्बा जोरा जिला मुरैना एवं 20 वर्षीय आशीष उर्फ आशु पुत्र रामसेवक 9 निवासी सविता नगर जोरा जिला मुरैना को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-जोधपुर: सुपारी की आड़ में बना रहे थे नकली गुटखा, एसओजी ने किया भंडाफोड़

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने 55 लाख की फिरौती के लिए बालक का अपहरण किया था. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिनसे अनुसंधान के दौरान अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details