धौलपुर. बाड़ी सदर थाना पुलिस ने रविवार को खटाने का पुरा गांव के पास से डकैत चंद्रभान उर्फ अट्ठा गुर्जर को हथियार सप्लाई करने वाले शातिर बदमाश सोनू उर्फ सोनवीर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में असलहा भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिले में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाड़ी सदर थाना प्रभारी हीरालाल मीणा को सूचना मिली कि एक बदमाश थाना इलाके के खटाने का पुरा गांव के पास सिद्ध बाबा मंदिर के नजदीक डकैत चंद्रभान उर्फ अट्ठा गुर्जर को हथियार सप्लाई करने की फिराक में है.
पढ़ें.Thieves arrested in Jaipur: सचिवालय के मंदिर में चोरी मामले में दो गिरफ्तार, ठेके पर मजदूरी करते थे आरोपी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाने से टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से सिद्ध बाबा मंदिर के पास शातिर बदमाश 36 वर्षीय सोनवीर गुर्जर उर्फ सोनू पुत्र ज्ञान सिंह गुर्जर निवासी आगरा को दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक रिवाल्वर 32 बोर, 14 जिंदा कारतूस 32 बोर, 10 कारतूस 315 बोर, पांच कारतूस 306 बोर बरामद कर किए हैं.
एसपी ने बताया गिरफ्तार बदमाश डकैत केशव गुर्जर गैंग को भी पूर्व में हथियार सप्लाई करता रहा है. उन्होंने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में हथियार तस्करी के बड़े मामले भी खुल सकते हैं. एसपी ने बताया कि डकैत और बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा. बदमाश के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.