राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आधार कार्ड बनवाने गए लोगों पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार - arrest of absconding accused

धौलपुर में बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि पुलिस ने 16 सितंबर को शराब के नशे में धुत होकर कस्बे के ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में आधार कार्ड बनवाने गए लोगों पर फायरिंग कर फरार चल रहे आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है, जिसे गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

धौलपुर न्यूज, Dholpur News, बैंक में फायरिंग करने के मामला,case of firing in bank, फरार आरोपी को गिरफ्तार,

By

Published : Sep 19, 2019, 8:21 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले बाड़ी के बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में आधार कार्ड बनवाने गए एक 12 वर्षीय बालक सहित दो लोगों पर फायरिंग कर घायल करने के मामला और कस्बे में दहशत फैलाने के मामला सामने आया था. जिसमें फरार चल रहे आरोपी को घटना के 36 घंटे बाद ही कड़ी मशक्कत कर गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा आईपीएस, विजय कुमार सिंह आईपीएस के निकटतम सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया था. जिसका नेतृतव बाड़ी थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा कर रहे थे. साथ ही टीम में हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद मीणा, बहादुर सिंह गुर्जर के साथ कांस्टेबल राजेश और ज्ञानेंद्र सिंह को भी शामिल किया गया.

धौलपुर में पुलिस ने बैंक में फायरिंग करने वाले आरोपी को दबोचा

वहीं मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना बाड़ी पुलिस की विशेष टीम ने बैंक में फायरिंग करने के आरोपी बंटी उर्फ नरेंद्र पुत्र राजवीर गुर्जर निवासी गजपुरा थाना बाड़ी सदर हाल आबाद कायस्थ पाड़ा पुलिया के पास बाड़ी को कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव रानपुर सड़क मार्ग से घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी बंटी ने 16 सितंबर को शराब के नशे में धुत होकर बैंक के अंदर कट्टे से फायरिंग की थी. इस फायरिंग में अंकित पुत्र थान सिंह जाटव, शेर सिंह पुत्र लखुआराम जाटव और बंटी पुत्र राम भरोसी घायल हो गए. जिनमें गंभीर रूप से घायल हुए 12 वर्षीय बालक अंकित का जिला चिकित्सालय में सफल ऑपरेशन किया गया था.

यह भी पढ़ें : जयपुर में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ 77 लाख के नकली नोटों की खेप, दो आरोपी नकली पिस्तौल सहित अरेस्ट

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को सीओ बाड़ी विजय सिंह के समक्ष पेश किया गया था. जिनके निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे हथियार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं थानाधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त घायल हुए 12 वर्षीय बालक अंकित के पर्चा बयान पर पुलिस ने मामला धारा 307, आईपीसी और 3-1(S)3-2(Va)sc/st एक्ट में थाना बाड़ी कोतवाली पर दर्ज किया गया था. साथ ही बताया कि आरोपी पर बाड़ी कोतवाली थाने में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसे गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details