धौलपुर. जिले में शनिवार को पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश में जिला पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत कर दी. जिसके अंतर्गत पुलिस बाइक चालक, कार चालक और भारी वाहन चालकों को पुष्प देकर और माथे पर तिलक लगाकर यातायात के नियमों के पालना करने की अपील कर रही है.
ट्रैफिक पुलिस प्रभारी रमेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश में जिला पुलिस ने शनिवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत कर दी है. 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस की ओर से वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी के साथ वाहन से संबंधित दस्तावेज रखने की बेसिक जानकारी दी जाएगी.