बसेड़ी(धौलपुर). जिले में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को (police and forest department in Action) पुलिस और वन विभाग ने नादनपुर के रमधा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने पोकलेन मशीन, एक हाइड्रा, एक ट्रक और पत्थर की कटिंग की मशीन को जब्त किया है. जब्त की गई वस्तुओं को नादनपुर और सरमथुरा पुलिस थाने में रखा गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा ने बताया कि बाड़ी डीएसपी मनीष कुमार, रेंजर अमर लाल, रेंजर प्रमेन्द्र सिह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इन वस्तुओं को रमधा वन क्षेत्र के जंगल से जब्त किया है. उन्होंने बताया कि रमधा वन क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है. खनन माफिया भागने में कामयाब हो गए हैं.