राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, आमजन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का दिया संदेश

धौलपुर में जन अनुशासन पखवाड़े के नए आदेशों का सख्ती से पालना कराने के लिए सोमवार को पुलिस और प्रशासन फ्लैग मार्च निकाला. जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में में पुलिस बल ने शहर के सभी मुख्य मार्गों पर कोरोना से बचाव करने की अपील की.

dholpur latest news,  rajasthan latest news
धौलपुर में पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : May 3, 2021, 3:25 PM IST

धौलपुर.कोरोना महामारी को लेकर 3 मई से शुरु हुए जन अनुशासन पखवाड़े के नए आदेशों का सख्ती से पालना कराने के लिए सोमवार को पुलिस प्रशासन धौलपुर शहर सहित जिले में अन्य स्थानों पर सामूहिक फ्लैग मार्च किया. जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने धौलपुर शहर के सभी मुख्य मार्गों, बाजारों, पचगांव, छावनी, मनियां, चौकी हिनौता में फ्लैग मार्च कर माइक के माध्यम से लोगों को कोरोना में सजग रहने की नसीहत दी गई है.

इस दौरान जिला प्रशासन ने आम लोगों को चेताया कि इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर भयंकर है. इसमें सावधानी बरतनी बहुत जरूरी होगी. यह कार्य केवल पुलिस एवं प्रशासन का नहीं है. इसमें आम जनता का सहयोग भी जरूरी है.

पढ़ें:शोभारानी कुशवाहा ने विधायक निधि से दिए 1 करोड़ रुपये, अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण की होगी व्यवस्था

इसके साथ ही जिले के अन्य सभी मुख्य कस्बों, बाजारों और रिहायशी इलाकों में सम्बंधित वृत्ताधिकारियों, उपखण्ड धिकारियों और थानाधिकारियों के सामूहिक नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीमों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंस की पालना करने करने की हिदायत दी. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की और पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details