राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट, गुर्जर बाहुल्य इलाकों में चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर

गुर्जर समाज के अल्टीमेटम के बाद स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड़ पर हो गई है. धौलपुर में चारों तरफ भारी तादाद में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया है. एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

राजस्थान में गुर्जरों का आंदोलन  गुर्जर आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट  गुर्जर समाज का अल्टीमेटम  dholpur news  rajasthan latest news  gujjar reservation protest  demand for reservation  protest of gurjars in rajasthan
धौलपुर में पुलिस प्रशासन अलर्ट...

By

Published : Nov 9, 2020, 7:56 PM IST

धौलपुर.शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और नेशनल हाईवे संख्या- 3 और अन्य राजकीय संपत्ति पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. पुलिस भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद धौलपुर शहर में चारों तरफ पुलिस बल तैनात किया गया है. उसके अलावा गुर्जर बाहुल्य इलाकों में भी आरएसी और पुलिस के जवान तैनात किए हैं.

धौलपुर में पुलिस प्रशासन अलर्ट...

कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला के नेतृत्व में पीलूपुरा गांव से गुर्जर आरक्षण आंदोलन का फिर से आगाज हो चुका है. मंगलवार से गुर्जर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. गुर्जर समाज की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गया है. शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पुलिस इमदाद तैनात की गई है. पुलिस और आरएसी के जवान सुरक्षा के उपकरण लेकर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें:गुर्जर आंदोलन पर बोले भंवर जितेंद्र सिंह- सरकार लगातार बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश कर रही है

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि सरकार की तरफ से आरक्षण को लेकर सार्थक तक वार्ता हुई है. उसके बावजूद अगर कोई समाज कानून का उल्लंघन करता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की पूरी जिम्मेदारी है. राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा जिम्मेदारी के साथ रखी जाएगी. अगर कोई राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. पुलिस भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद सारी फोर्स को गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित हाईवे पर तैनात किया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है. खासकर गुर्जर बाहुल्य इलाकों में आरएसी और पुलिस बल अतिरिक्त तैनात किया है.

यह भी पढ़ें:बारां: छबड़ा में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर विरोध-प्रदर्शन, किया गया चक्काजाम

उधर, जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में धारा- 144 लागू कर दी है. जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी और सचिव को विशेष निगरानी रखने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक खबर फैलाने वालों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details