राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: संडे कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस ने की गश्त, बाजार में पसरा रहा सन्नाटा - curfew in dholpur

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से जिले भर में संडे को कर्फ्यू घोषित किया गया है. जिसकी पालना के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से राजाखेड़ा कस्बे के बाजार में रविवार को दिन भर गश्त कर हालातों का जायजा लिया गया. पुलिस प्रशासन ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने वाले लोगों पर करीब 3,400 रुपए का जुर्माना भी लगाया.

राजस्थान न्यूज, धौलपुर न्यूज
धौलपुर में लगाया गया संडे कर्फ्यू, पुलिस ने की गश्त

By

Published : Aug 9, 2020, 10:11 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिले भर में संडे कर्फ्यू घोषित किया गया है. जिसकी पालना के लिए रविवार को पुलिस प्रशासन ने राजाखेड़ा कस्बे के मुख्य बाजार सहित गली-मोहल्लों में पैदल गश्त किया.

पढ़ें-धौलपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

इस दौरान कस्बे के बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, पुलिस प्रशासन ने बिना मास्क लगाए बाजार में बेवजह घूमने और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने वाले लोगों पर करीब 3,400 रुपए का जुर्माना भी लगाया. गौरतलब है कि प्रदेश सहित जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमण की चेन तोड़ने और उसकी रोकथाम के लिए प्रत्येक सप्ताह के रविवार को संडे कर्फ्यू घोषित किया है. जिसकी पालना के लिए राजाखेड़ा थाना अधिकारी रामकेश मीणा ने रविवार को भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर हालात का जायजा लिया.

पढ़ें-महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ने की अगस्त क्रांति सप्ताह की शुरुआत, पहले दिन लगाए 150 पौधे

राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले सहित राजाखेड़ा उपखंड में घोषित संडे कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस प्रशासन ने कस्बे के बाजार और गली-मोहल्लों में गश्त करते हुए बिना मास्क लगाए बेवजह घूमने और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने वाले लोगों पर करीब 3 हजार 400 रुपए का जुर्माना लगाया. इसी के साथ पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करते हुए करीब 2 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details