राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MP-UP सीमा की गई सील, आवागमन पर पूरी तरह से लगा प्रतिबंध - धौलपुर में लॉकडाउन

धौलपुर जिले में लॉकडाउन की पालना के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है. जिले की मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पैदल आने-जाने वाले यात्रियों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकार से मिले आदेशों पर पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है.

dholpur news, लॉक डाउन
धौलपुर में पुलिस प्रशासन हुआ सख्त

By

Published : Mar 28, 2020, 3:32 PM IST

धौलपुर. जिले में आज कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं. आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है. जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार लोगों से घरों में बंद रहने की अपील की जा रही है.

धौलपुर में पुलिस प्रशासन हुआ सख्त

लॉकडाउन आदेश की पालना में धौलपुर पुलिस शनिवार को पूरी तरह से सख्त हो गई है. जिले की उत्तर प्रदेश की आगरा सीमा और मध्य प्रदेश की मुरैना जिले की सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

इसके साथ ही पुलिस ने पैदल आने जाने वाले राहगीरों पर भी पुलिस ने पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. जिले के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग धौलपुर करौली राष्ट्रीय राजमार्ग और धौलपुर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं.

जिला मुख्यालय सहित उपखंड बाड़ी उपखंड, बसेड़ी उपखंड, सरमथुरा उपखंड, सैपऊ और उपखंड राजाखेड़ा के बाजार भी पूरी तरह से बंद है. पुलिस की ओर से लगातार शहर में गश्त किया जा रहा है. सड़कों पर आने जाने वाले बाइक चालकों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस का सख्त रुख हो गया है.

पढ़ें- धौलपुर: लॉकडाउन में स्थिति का जायजा लेने बाजार में कलेक्टर, भीड़ पाए जाने पर दुकान सीज

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्ती भी दिखाई जा रही है. राज्य सरकार के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भी शहर में पहुंच गए. शहर के लोगों से समझाइश कर घरों में बंद रहने की अपील की है. कोरोना संक्रमण का बचाव ही उपचार है. इसके लिए प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details