धौलपुर. गुरुवार को धौलपुर शहर में रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. ऐसे में शोभायात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क है. यही वजह है कि आयोजन से पहले बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर समाज के लोगों को शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकालने का संदेश दिया है. साथ ही युवाओं से अपील की गई कि वो सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न करें और सामाजिक समरसता के साथ त्योहार को सेलिब्रेट करें.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को धौलपुर शहर में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. शोभायात्रा को लेकर शहर के गणमान्य नागरिकों की बैठक भी बुलाई, जिसमें सभी धर्म व समाज के लोगों से रामनवमी और रमजान के त्योहार को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि भगवान राम की शोभायात्रा को शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ निकाले जाने की बात कही गई है, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
एसपी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन को साथ लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च निकालकर समाज के लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार सेलिब्रेट करने का संदेश दिया है. फ्लैग मार्च की शुरुआत सागर पाड़ा और पुराने शहर से की गई, जो अस्पताल मार्ग, हरदेव नगर, जगन तिराहा, सराय गजरा और लाल बाजार होते हुए समापन हुआ. एसपी ने आगे कहा कि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.