राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur illegal Mining: धौलपुर में अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई, 2 खनन माफिया दबोचे, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद - अवैध खनन से भरे हुए सात ट्रैक्टर ट्रॉली

धौलपुर में पुलिस ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की (Dholpur illegal Mining) है. इस कार्रवाई में 7 ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद किया है. साथ ही दो खनन माफिया भी दबोचे है.

Dholpur illegal Mining
Dholpur illegal Mining

By

Published : Mar 26, 2023, 12:08 PM IST

धौलपुर. जिले में बीती रात बाड़ी सदर थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सदर थाना इलाके में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन से भरे हुए सात ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर दो खनन माफिया को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिले भर में अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया बाड़ी सदर थाना पुलिस को बीती रात जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना इलाके में अलग-अलग स्थानों पर खनन माफिया अनाधिकृत तरीके से सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध चंबल बजरी एवं पत्थर का खनन कर जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस एवं क्यूआरटी टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया.

मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद किया. साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध पत्थर से भरे हुए बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खनन माफिया 20 वर्षीय संतराम पुत्र राधाकिशन निवासी विरजा एवं 45 वर्षीय जगदीश पुत्र किरोड़ी लाल निवासी दनगस का पुरा को गिरफ्तार किया.

पढ़ें :Dholpur Illegal Mining:कार्रवाई के दौरान 9 माफिया गिरफ्तार,पत्थर-बजरी से भरी 6 ट्रॉलियां भी जब्त

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध खनन की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. बाड़ी सदर थाना प्रभारी हीरालाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कामयाबी हासिल की है. एसपी ने बताया खनन माफियाओं के खिलाफ धारा 379 आईपीसी 4/21 खनिज अधिनियम एवं 41,42 फॉरेस्ट एक्ट 29/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details