राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में कृष्ण जन्मोत्सव पर शिक्षक संघ के ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित - धौलपुर न्यूज़

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र स्थित श्री राम दरबार बामनी नदी मंदिर आश्रम पर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम उपशाखा) के ओर से शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आश्रम परिसर में 51 छायादार और फलदार पौधे लगाए गए.

धौलपुर में कृष्ण जन्मोत्सव, Plantation on Krishna Janmotsav

By

Published : Aug 25, 2019, 3:33 AM IST

बाड़ी (धौलपु)रः धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र स्थित श्री राम दरबार बामनी नदी मंदिर आश्रम पर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम उपशाखा के ओर से श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य और हरित पखवाड़े के तहत साधु संतों के सानिध्य और संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

राम दरबार के महंत ने बताया कि पेड़-पौधे हमारी धार्मिक आस्था के केंद्र हैं. पेड़ पौधों से हमारी बहुत सारी जरूरतें पूरी होती हैं. इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. साथ ही कहा कि शिक्षक संघ सियाराम ने पौधरोपण का जो बीड़ा उठाया है, वह बहुत ही नेक कार्य है.

पढ़ेंः Viral Video: महिलाओं को छेड़ना मनचले पर पड़ा भारी...हो गई धुनाई

वहीं, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए और भगवान में सच्ची श्रद्धा प्रकट करने के लिए भगवान के दरबार में वृक्षारोपण का कार्य किया है.

धौलपुर में कृष्ण जन्मोत्सव पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

साथ ही उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की और कहा कि प्रकृति पल्लवित और पुष्पित होती है, तो हमारे देवता भी प्रसन्न रहते हैं. जिसका हम सब के जीवन पर सकारात्मक असर पड़ता है. कार्यक्रम में श्री राम दरबार मंदिर आश्रम परिसर में छायादार और फलदार 51 पौधे लगाए गए.

पढ़ेंः उदयपुर की गौरवी ने बढ़ाया देश का गौरव, सबसे कम उम्र में तैरकर इंग्लिश चैनल किया पार

कार्यक्रम में श्री राम दरबार मंदिर आश्रम परिसर में छायादार और फलदार 51 पौधे लगाए गए. वहीं, संगठन के जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल अजीज, जिला संरक्षक सुरेश चंद बंसल और उपाध्यक्ष रामनिवास मीणा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला और उपशाखा अध्यक्ष अयूब खान, मंत्री राम कुमार गौड़ और कार्यकारी अध्यक्ष वासदेव गिरि ने सभी का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details