राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में 'बेखौफ' बदमाशों का फोटोग्राफर पर जानलेवा हमला... - Dholpur news

धौलपुर जिले में एक फोटोग्राफर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. बता दें, कुछ बादमाशों ने गुरुवार रात फोटोग्राफर पर निहाल गंज थाना के सामने ही हमला करने के बाद बेखौफ होकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

News of Rajasthan crime,  Dholpur latest news
फोटोग्राफर पर जानलेवा हमला

By

Published : Dec 4, 2020, 3:51 PM IST

धौलपुर. जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद बने हुए हैं. बदमाश कभी भी वारदातों को अंजाम देकर बेखौफ फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. गुरुवार रात पुलिस-प्रशासन को चुनौती देते हुए बदमाशों ने एक प्रेस फोटोग्राफर पर निहाल गंज पुलिस चौकी के ठीक सामने लाठी-डंडों एवं पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे फोटोग्राफर गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजनों ने नाजुक हालत में सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.

फोटोग्राफर पर जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक पुरानी छावनी गांव निवासी सीनियर फोटोग्राफर बबलू खान बीती रात शहर से वापस अपने गांव जा रहा था. रात करीब 11:00 बजे एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने फोटोग्राफर को पकड़ लिया. बदमाशों ने लाठी-डंडों एवं पत्थरों से जानलेवा हमले कर दिए. पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों की भीड़ इकट्ठी होती देख बदमाश मौके से फरार हो गए.

पढ़ें-धौलपुर: शादी समारोह में बार बाला के साथ डांस करने वाला युवक गिरफ्तार, ये था आरोप...

लेकिन इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद भी सामने से पुलिस चौकी का कोई भी पुलिसकर्मी बाहर नहीं निकला. स्थानीय लोगों ने नाजुक हालत में फोटोग्राफर को सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. सूत्रों से मिली जानकारी में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पीड़ित ने निहाल गंज थाना पुलिस के समक्ष पेश होकर नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी है. फिलहाल पुलिस फोटोग्राफर का मेडिकल करा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details