धौलपुर.जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार पूरे जिले में सघन औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सभी अधिकारियों को विभागवार कार्यालयों और अन्य संस्थाओं के सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों की समय पर उपस्थिति और अन्य व्यवस्थाओं की जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों को सघन जांच अभियान में लगाया गया.
सघन जांच अभियान में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा की ओर से निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल संसाधन विभाग खंड 1 में 4 कार्मिक, खनिज विभाग में 4 कार्मिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाउसिंग बोर्ड में 1 कार्मिक, कार्यालय आवासन मंडल में 4 कार्मिक, जिला परिषद में 7 कार्मिक, तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 5 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए.
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग में सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए. उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज ने वाणिज्य कर विभाग का सुबह 10 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां कार्यरत 13 कार्मिकों में से 10 कार्मिक अनुपस्थित मिले.