राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : अधिकारियों ने किया आठ विभागों का निरीक्षण, 35 कार्मिक मिले अनुपस्थित, कार्रवाई के निर्देश - Additional District Collector Narendra Kumar Verma

धौलपुर में मंगलवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार विभागवार कार्यालयों और अन्य संस्थाओं का सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी अनुपस्थित मिले.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, District Collector Rakesh Kumar Jaiswal, अधिकारियाें ने किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कार्मिक

By

Published : Mar 2, 2021, 7:43 PM IST

धौलपुर.जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार पूरे जिले में सघन औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सभी अधिकारियों को विभागवार कार्यालयों और अन्य संस्थाओं के सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों की समय पर उपस्थिति और अन्य व्यवस्थाओं की जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों को सघन जांच अभियान में लगाया गया.

सघन जांच अभियान में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा की ओर से निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल संसाधन विभाग खंड 1 में 4 कार्मिक, खनिज विभाग में 4 कार्मिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाउसिंग बोर्ड में 1 कार्मिक, कार्यालय आवासन मंडल में 4 कार्मिक, जिला परिषद में 7 कार्मिक, तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 5 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए.

उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग में सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए. उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज ने वाणिज्य कर विभाग का सुबह 10 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां कार्यरत 13 कार्मिकों में से 10 कार्मिक अनुपस्थित मिले.

निरीक्षण के दौरान दीपक कुमार शर्मा जेसीटीओ, कोमल सिंघल, बंटी मीणा, अस्मिता चमनर कुमार टीए, भूरी देवी वरिष्ठ सहायक, सत्येंद्र कुमार, श्यामसुंदर, कृष्णगोपाल कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले. उन्होंने मौजूद कर्मचारियों को कार्यालय में साफ सफाई रखने, रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये.

पढ़ें-धौलपुर: राजाखेड़ा में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

साथ ही अनुपस्थित कार्मिको को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किये. इसी क्रम में तहसीलदार धौलपुर भगवत शरण त्यागी की ओर से निरीक्षण के दौरान उप पंजीयक कार्यालय में 4 कार्मिक, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1 कार्मिक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा में 1 कार्मिक और उप निदेशक आयुर्वेदिक विभाग कार्यालय में 1 कार्मिक अनुपस्थित मिले. कलेक्टर ने बताया कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले के सभी विभागों में निरीक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details