धौलपुर.जिले के सरमथुरा थाना इलाके के गांव खोखला में शुक्रवार रात पनीर की विषाक्त सब्जी खाने से 45 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. जिनमें गांव के महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं. वहीं घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों की अधिक तबीयत खराब होने पर लोगों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार सरमथुरा थाना इलाके के गांव खोखला में सेवानिवृत हुए कर्मचारी काशीराम मीणा के घर भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बताया जा रहा है कि खाने में पनीर की सब्जी को सुबह ही हलवाई ने बनाकर रख दिया था. अधिक गर्मी होने के कारण पनीर की सब्जी ने विषाक्त रूप ले लिए.
धौलपुर में पनीर की विषाक्त सब्जी खाने से लोग बीमार यह भी पढ़ें :प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
वहीं शाम को भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सभी मेहमानों के साथ ग्रामीणों को पंगत में सब्जी परोस दी गई. ग्रामीणों के खाना खाने के कुछ समय बाद ही पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शुरुआत हो गई. धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
जिसके बाद ग्रामीणों मरीजों को निजी साधनों से बाड़ी सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचने लगे. गांव में करीब चार दर्जन से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग की भी टीम गांव पहुंच गई. टीम की ओर से गांव में भी उपचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : संसद की तरह बनी राजस्थान हाइकोर्ट की नई इमारत...इस माह शुरू होने की संभावना
वहीं जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने चिकित्सा विभाग को निर्देश देते हुए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को जल्द से जल्द टीमों को गांव रवाना करने के लिए कहा है. इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बाड़ी थानाधिकारी अमित शर्मा को निर्देश देकर बाड़ी अस्पताल पहुंचाया है और फूड पॉइजनिंग से बीमार हुए ग्रामीणों की जानकारी ली है. फिलहाल सभी मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है.