राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, नारेबाजी कर दिया हंगामा, कचरा डालने का चल रहे विरोध - Dholpur nagar parishad latest news update

आज धौलपुर में नगर परिषद की कचरा गाड़ी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों का आरोप है कि नगर परिषद की गाड़ी चयनित जगह के बजाए उनके मुहल्ले में कूड़ा डालती है. जिसके वजह से हर समय उन्हें बदबू से दो चार होना पड़ता है. साथ ही कर्मचारी कूड़ा को जलाते हैं जिसकी वजह से उनका दम घुटता है.

नगर परिषद के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
नगर परिषद के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 1:20 PM IST

नगर परिषद के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सागरपाड़ा मोहल्ले के पास नगर परिषद् की ओर से डाले जा रहे कचरे से आने वाली बदबू और प्रदुषण से लोग परेशान हैं. आज आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची कचरे की गाड़ी को रोककर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और मामले में लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के कचरे को रिसाइकिल करने को लेकर नगर परिषद् की ओर से डम्पिंग यार्ड मोरोली मोड़ पर बनाया गया था. लेकिन नगर परिषद् की गाड़ियां बीते पांच साल से शहर भर कचरे को सागरपाड़ा मोहल्ले के सामने डाल रही है. जहां रिसाइकिल की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण मौके पर कचरे के पहाड़ बन गए हैं. वही नगर परिषद् की ओर से मरे हुए जानवरो को भी इसी जगह फेंक दिया जाता है. जिसके कारण दिन भर मुहल्ले वासियो को बदबू में रहना पड़ता है. इसके अलावा स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कचरे को नष्ट करने के लिए परिषद् के कर्मचारी इन कचरे के ढेरो में आग लगा देते हैं. जिसके कारण दिन भर पर्यावरण प्रदूषित होता रहता है.

पढ़ें Dengue in Dholpur : जिले में 230 एक्टिव केस, दो मरीजों की मौत, मलेरिया के रोगियों में भी हो रहा इजाफा

इतना ही नहीं लगातार आग जलने के कारण आस पास धुएं का आवरण बन गया है. जो लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ऐसा नहीं है कि स्थानीय लोगों ने अपनी इस समस्या से आला अधिकारीयो को अवगत नहीं कराया. कई बार अवगत कराने के बाद भी जब इस समस्या का हल नहीं निकला. कहीं से कोई समाधान नहीं निकलता देख आज मोहल्ले वासी इकट्ठा होकर नगर परिषद की कूड़ा गाड़ी को रोककर अपना विरोध जताया. नगर परिषद् के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए लोगों ने यहां कचरा नहीं डालकर चयनित डंपिग यार्ड में कचरा डालने की मांग की है.

पढ़ेंProtest in Dholpur : जल भराव की समस्या को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट के सामने लगाया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details