धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सागरपाड़ा मोहल्ले के पास नगर परिषद् की ओर से डाले जा रहे कचरे से आने वाली बदबू और प्रदुषण से लोग परेशान हैं. आज आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची कचरे की गाड़ी को रोककर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और मामले में लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के कचरे को रिसाइकिल करने को लेकर नगर परिषद् की ओर से डम्पिंग यार्ड मोरोली मोड़ पर बनाया गया था. लेकिन नगर परिषद् की गाड़ियां बीते पांच साल से शहर भर कचरे को सागरपाड़ा मोहल्ले के सामने डाल रही है. जहां रिसाइकिल की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण मौके पर कचरे के पहाड़ बन गए हैं. वही नगर परिषद् की ओर से मरे हुए जानवरो को भी इसी जगह फेंक दिया जाता है. जिसके कारण दिन भर मुहल्ले वासियो को बदबू में रहना पड़ता है. इसके अलावा स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कचरे को नष्ट करने के लिए परिषद् के कर्मचारी इन कचरे के ढेरो में आग लगा देते हैं. जिसके कारण दिन भर पर्यावरण प्रदूषित होता रहता है.