धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब आध्यात्मिक पूजा भी शुरू हो गई है. बीती रात शहर के कैला कॉलोनी के 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए 15 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया. हवन कुंड में परमपिता परमात्मा को याद कर आहुति दी गई.
वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ किए गए हवन में देश से कोरोना को जड़ से नष्ट करने की दुआ मांगी गई. कॉलोनी के लोगों ने 15 कुंडीय हवन यज्ञ बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ किया. आचार्य और विद्वानों द्वारा हवन यज्ञ के पश्चात महा आरती का आयोजन कराया. भक्त और श्रद्धालुओं को भोग और प्रसादी भी वितरित की गई.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से जहां पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना संक्रमण का उपचार नहीं निकलने पर अब लोगों ने आध्यात्मिक और धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू कर दिए हैं. बीती रात शहर की कैला कॉलोनी में 15 कुंडीय हवन महायज्ञ का आयोजन किया. हवन यज्ञ में 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चों ने वैदिक मंत्रों के साथ आहुति प्रदान की.