बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मृत महिला के शव को कब्रिस्तान में दफन करने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. पुलिस और प्रशासन ने मोके पर पहुंचकर मृतिका के शव को कब्र में दफन करवाया है. वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस थाना बाड़ी में तहरीर दी है.
पुलिस को दी गई तहरीर रिपोर्ट में पीड़ित सलीम पुत्र सत्तार खा निवासी मोहल्ला संतरास पाड़ा बाड़ी ने बताया कि उसकी पत्नी रहीसा बेगम का निधन जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया था. देहांत हो जाने पर परिवार के सभी लोग मृतिका के शव को बाड़ी शहर के सार्वजनिक कब्रिस्तान में दफन करने ले गए थे. जब मृतका को कब्रिस्तान में रखकर कब्र की खुदाई की जा रही थी, तो इसी दौरान आरोपी पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग लाठी डंडों और हथियारों से लैस होकर पहुंच गए. जिन्होंने गाली गलौज की शुरुआत करते हुए कब्र खोदने से रोक दिया.