राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के बाड़ी में कब्रिस्तान में महिला का शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े - बाड़ी धौलपुर की खबर

धौलपुर जिले में दो पक्षों में महिला के शव को कब्रिस्तान में दफन करने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान आरोपी पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग लाठी डंडों और हथियारों से लैस होकर पहुंच गए और हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है.

two community clashed, दो समुदाय आपस में भिड़े

By

Published : Aug 3, 2019, 7:36 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मृत महिला के शव को कब्रिस्तान में दफन करने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. पुलिस और प्रशासन ने मोके पर पहुंचकर मृतिका के शव को कब्र में दफन करवाया है. वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस थाना बाड़ी में तहरीर दी है.

धौलपुर: कब्रिस्तान में महिला का शव दफनाने को लेकर एक ही समुदाय के लोग पक्ष आपस में भिड़े

पुलिस को दी गई तहरीर रिपोर्ट में पीड़ित सलीम पुत्र सत्तार खा निवासी मोहल्ला संतरास पाड़ा बाड़ी ने बताया कि उसकी पत्नी रहीसा बेगम का निधन जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया था. देहांत हो जाने पर परिवार के सभी लोग मृतिका के शव को बाड़ी शहर के सार्वजनिक कब्रिस्तान में दफन करने ले गए थे. जब मृतका को कब्रिस्तान में रखकर कब्र की खुदाई की जा रही थी, तो इसी दौरान आरोपी पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग लाठी डंडों और हथियारों से लैस होकर पहुंच गए. जिन्होंने गाली गलौज की शुरुआत करते हुए कब्र खोदने से रोक दिया.

ये भी पढ़ें: संसद की तरह बनी राजस्थान हाइकोर्ट की नई इमारत...इस माह शुरू होने की संभावना

पीड़ित परिवार के लोगों से आरोपियों द्वारा हाथापाई भी की गई. पीड़ित ने बताया आरोपियों ने कब्र खोदने वाले उपकरणों को भी फेक दिया, जिस पर पीड़ित ने मामले की सूचना बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस के मोके पर पहुंचने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गए. वहीं बाड़ी थाना पुलिस ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपनी मौजूदगी में मृतिका रहीसा बेगम के शव को कब्र की खुदाई कर पीड़ित परिवार द्वारा दफन कराया. प्रकरण में पीड़ित परिवार ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराने के लिए पुलिस में रिपोर्ट दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details