धौलपुर.राज्य सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के समर्थन में मंगलवार को राजपूत समाज के लोग लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. समाज के लोगों ने सीएम अशोक गहलोत, शांति धारीवाल व महेश जोशी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.
राजपूत समाज के युवा नेता राजा भैया ने बताया सोमवार को विधानसभा में पहली मर्तबा ऐसा कृत्य देखने को मिला. लोकतंत्र के मंदिर में संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन कांग्रेस सरकार में उनके विधायक एवं मंत्री भी अपनी बात नहीं रख सकते हैं. राजेंद्र गुढा ने सदन में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं महिला असुरक्षा का मुद्दा उठाया था. इस पर कांग्रेस की सरकार ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया. राजपूत समाज के युवाओं ने आरोप लगाया कि 2 दर्जन विधायक एवं मंत्रियों ने राजेंद्र गुढ़ा के साथ मारपीट की है. सरकार के काले कारनामों की डायरी को छीन लिया गया है.