राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजेंद्र गुढ़ा के समर्थन में राजपूत समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को सरकार से बर्खास्त करने के (demonstrated in support of Rajendra Gudha ) मामले में धौलपुर में राजपूत समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Rajput community demonstrated,  People of Rajput community demonstrated
राजपूत समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jul 25, 2023, 4:09 PM IST

धौलपुर.राज्य सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के समर्थन में मंगलवार को राजपूत समाज के लोग लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. समाज के लोगों ने सीएम अशोक गहलोत, शांति धारीवाल व महेश जोशी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.

राजपूत समाज के युवा नेता राजा भैया ने बताया सोमवार को विधानसभा में पहली मर्तबा ऐसा कृत्य देखने को मिला. लोकतंत्र के मंदिर में संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन कांग्रेस सरकार में उनके विधायक एवं मंत्री भी अपनी बात नहीं रख सकते हैं. राजेंद्र गुढा ने सदन में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं महिला असुरक्षा का मुद्दा उठाया था. इस पर कांग्रेस की सरकार ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया. राजपूत समाज के युवाओं ने आरोप लगाया कि 2 दर्जन विधायक एवं मंत्रियों ने राजेंद्र गुढ़ा के साथ मारपीट की है. सरकार के काले कारनामों की डायरी को छीन लिया गया है.

पढ़ेंः राजेन्द्र गुढ़ा ने सरकार बचाई, लेकिन उनकी गैरकानूनी मांग नहीं हो सकती पूरी, लाल डायरी फैब्रिकेटेडः धारीवाल

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजपूत समाज के साथ कुठाराघात किया है. राजपूत समाज के लोगों ने मंगलवार को लामबंद होकर कलेकट कार्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शांति धारीवाल एवं महेश जोशी के खिलाफ प्रदर्शन किया. समाज के लोगों ने धौलपुर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को राज्यपाल एवं विधानसभा स्पीकर के नाम ज्ञापन दिया है. ज्ञापन के जरिए मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही राजेंद्र गुढ़ा को मंत्रिमंडल में दोबारा लेने की मांग की है. युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राजेंद्र गुढ़ा को इंसाफ नहीं मिला तो राजपूत समाज विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का विरोध करेगा. साथ ही आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details