धौलपुर.शहर के कोतवाली थाना इलाके के कोटला मोहल्ले के पीछे रहने वाले लोगों ने गुरुवार को पुलिस को ज्ञापन प्रेषित किया है. पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से मोहल्ले वासियों ने चोरों पर अंकुश लगाने की मांग की है.
कोटला मोहल्ले के लोगों ने सौंपा ज्ञापन मोहल्ले वासी ने आए दिन मोहल्ले में होने वाली चोरी की वारदातों से परेशान हैं. वहीं पीड़ित मोहल्ले वासियों ने रात्रि गश्त व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ पुलिस जाब्ता तैनात करने की मांग उठाई है.
पढ़ेंःसेंट्रल टीम ने चिकित्सा मंत्री से की मुलाकात, कोरोना रोकथाम कार्यों की हुई सराहना
इस कड़ी में गुरुवार को एक दर्जन से अधिक महिला और पुरुष, कोतवाली पुलिस के समक्ष शिकायत पत्र देने पहुंचे. जिन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटला मोहल्ले के पीछे आबादी रहती है. जहां आए दिन चोरों का आतंक बना रहता है.
चोर बाइकों से लगातार रेकी कर वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं. मोहल्ले वासी रात भर जागकर पहरेदारी करते हैं. चोरों के आतंक और भय से मोहल्ले वासियों का जीना दुश्वार हो गया है. खुलेआम चोर हथियार लेकर घूमते रहते हैं. जिससे मोहल्ले वासियों पर कभी भी हमला किया जा सकता है.
चोरों की डर लगातार मोहल्ले में बना रहता है. जिससे मोहल्ले वासी काफी भयभीत हैं. मोहल्ले वासियों ने बताया कि पूर्व में भी शिकायत पत्र देकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन पुलिस और प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ेंःजोधपुर में 32 नए Corona पॉजिटिव, 1606 हुई कुल संख्या
ऐसे में गुरुवार को फिर से मोहल्ले वासियों ने लामबंद होकर कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत पत्र पेश किया है. ज्ञापन के माध्यम से मोहल्ले वासियों ने रात्रि गश्त व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ पुलिस बल तैनात करने की मांग की है.