धौलपुर.ऑनलाइन आईफोन मंगाकर उन्हें अपने पास रखकर और खराब बताकर रिफंड में नकली फोन देने वाले एक जालसाज को मंगलवार को गुलाबबाग के पास लोगों ने पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए युवक के पास से करीब आधा दर्जन महंगे फोन बरामद हुए हैं. एक फोन की कीमत करीब 75 हजार रुपए हैं.
मामले को लेकर एक कोरियर कंपनी के नीरज जाटव ने निहालगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. सीओ सिटी प्रवेंद्र महिला ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पंकज यादव हिसार का रहने वाला है. आरोपी पंकज महंगे आईफोन ऑनलाइन बुक करता था और धौलपुर का फर्जी एड्रेस डालता था. कंपनी से फोन आने के बाद आरोपी उसे लेता था और फिर दो दिन बाद फोन को खराब बताकर उसी पैकेट में नकली फोन रखकर डिलीवरी बॉय को देकर रफूचक्कर हो जाता था.