राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: मोबाइल चोरों की बीच बाजार जमकर धुनाई - धौलपुर में मोबाइल चोर

धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके के जगन चौराहे पर दो बाइक सवार मोबाइल चोर एक युवक का मोबाइल छिन कर भाग रहे थे. तभी पीड़ित युवक ने शोर मचाया तो आस-पास के लोगों ने दोनों चोरों को दबोच लिया और फिर जमकर धुनाई कर दी.

dholpur news,  rajasthan news
धौलपुर में मोबाइल चोरों की पिटाई

By

Published : Dec 30, 2020, 10:55 PM IST

धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके के जगन चौराहे पर बाइक सवार दो युवक चौराहे पर खड़े युवक से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे, लेकिन युवक ने चौराहे पर लोगों को आवाज लगाई. जिसके बाद लोगों ने घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी. करीब आधे घंटे तक लोग चोरों की पिटाई करते रहे. सूचना पर स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच और चोरों को हिरासत में लिया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है.

पढ़ें:HC का बड़ा फैसला : दूसरे राज्यों की महिलाओं को शादी के बाद नहीं मिलेगा नौकरी में आरक्षण का लाभ

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात शहर के हरदेव नगर की तरफ से दो बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में चले आ रहे थे. जगन चौराहे के पास एक व्यक्ति मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक ने बात कर रहे युवक से मोबाइल को झपट्टा देकर छीन लिया. मोबाइल छीनकर दोनों बाइक सवार युवक भागने लगे, लेकिन पीड़ित युवक ने शोर मचा दिया.

धौलपुर में मोबाइल चोरों की पिटाई

जिसके बाद बाजार में खड़े लोगों ने घेराबंदी कर दोनों बाइक सवार युवकों को दबोच लिया. करीब आधे घंटे तक लोगों ने थप्पड़ एवं घूंसों से दोनों युवकों की जमकर पिटाई की. पुलिस ने दोनों मोबाइल चोरों से पूछताछ शुरू कर दी है. शहर में पिछले कई दिनों से मोबाइल चोरी की घटनाओं में भारी इजाफा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details