राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजाखेड़ा : सर्दी और कोहरे से लोगों का हाल बेहाल, अलाव के सहारे गुजर रहा दिन - राजाखेड़ा अलवर न्यूज

धौलपुर जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है. सर्दी से बचाव के लिए लोग दिनभर अलाव तापते हुए नजर आ रहे हैं. सर्दी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी सुबह की पारी में स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है. सर्दी के असर से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.

People are suffering from cold in rajakhera, People are suffering from cold and fog in rajakhera, rajakhera news, rajakhera alwar news, राजाखेड़ा अलवर न्यूज, राजाखेड़ा में सर्दी और कोहरा
राजाखेड़ा में सर्दी और कोहरे से लोगों का हाल बेहाल

By

Published : Dec 24, 2019, 1:07 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). कस्बे में इन दोनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. बीते दिनों हुई मावठ के बाद चलने वाली ठंडी हवाओं और मौसम में घना कोहरा छाए रहने के कारण ज्यादातर लोग घरों में कैद रहकर अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. सर्दी के कारण सड़कों पर कभी तेज रफ्तार में दौड़ने वाले वाहन चालक भी अपनी वाहनों की हैडलाइट जलाकर बेहद धीमी रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए नजर आते हैं.

राजाखेड़ा में सर्दी और कोहरे से लोगों का हाल बेहाल

सर्दी और कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों के साथ और सुबह की पारी में स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. सर्दी और कोहरे के कारण कुछ दिन पहले तक जिन सड़कों पर वाहनों की काफी आवाजाही रहती थी, अब उन सड़कों पर दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहता नजर आने लगा है. वहीं अधिक सर्दी के कारण किसानों को भी अपनी फसल में अब पाला पड़ने का डर सताने लगा है.

यह भी पढ़ें : मौसम के तीन रंग: सुबह घना कोहरा, दोपहर में शुष्क तो शाम को सर्द हवाएं

गौरतलब है कि इस समय खेतों में गेहूं, सरसों, आलू, चना सहित अन्य रबी की फसलें खड़ी हुई है. किसान रविंद्र सिंह ने बताया कि एक ओर जहां अत्यधिक सर्दी गेहूं की फसल के लिए लाभकारी है तो वहीं दूसरी फसल सरसों और आलू के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकती है. फिलहाल, मौसम को देखते हुए अभी लोगों को सर्दी और कोहरे से राहत मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. जिसके कारण लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details