राजाखेड़ा (धौलपुर). कस्बे में इन दोनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. बीते दिनों हुई मावठ के बाद चलने वाली ठंडी हवाओं और मौसम में घना कोहरा छाए रहने के कारण ज्यादातर लोग घरों में कैद रहकर अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. सर्दी के कारण सड़कों पर कभी तेज रफ्तार में दौड़ने वाले वाहन चालक भी अपनी वाहनों की हैडलाइट जलाकर बेहद धीमी रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए नजर आते हैं.
सर्दी और कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों के साथ और सुबह की पारी में स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. सर्दी और कोहरे के कारण कुछ दिन पहले तक जिन सड़कों पर वाहनों की काफी आवाजाही रहती थी, अब उन सड़कों पर दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहता नजर आने लगा है. वहीं अधिक सर्दी के कारण किसानों को भी अपनी फसल में अब पाला पड़ने का डर सताने लगा है.