राजाखेेड़ा (धौलपुर). देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया है. सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन की पालना के लिए प्रशासन एक ओर जहां लोगों से लगातार अपील कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के चलते बुजुर्ग महिला-पुरुषों के साथ दिव्यांग जनों को किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े उसके लिए सीएससी संचालकों को घर-घर जाकर सीनियर सिटीजन के साथ दिव्यांगों को घर पर ही जाकर पेंशन वितरित करने के आदेश दिए है. जिससे लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर पर ही रहे.
बता दें कि बैंक से पेंशन निकालने पर भीड़ अधिक होने के कारण कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को घर-घर जाकर पेंशन वितरित करने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसके बाद सीएससी संचालक गली-मौहल्लों में जाकर अपने सिस्टम को सैनिटाइज कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को पेंशन वितरित कर रहे है.