राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : जिले के दौरे पर पहुंचे पीसीसी सचिव एवं जिला प्रभारी ललित यादव...कहा- जिला एवं ब्लॉक इकाई की जल्द होंगी नियुक्तियां - Dholpur district in-charge Lalit Yadav tour

कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के सचिव और जिला प्रभारी ललित यादव धौलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला और ब्लॉक इकाई की नियुक्तियां जल्द ही की जाएंगी.

धौलपुर जिला प्रभारी ललित यादव दौरा,  धौलपुर कांग्रेस कार्यकर्ता फीडबैक कार्यक्रम,  Dholpur Congress Secretary Lalit Yadav visit,  Dholpur district in-charge Lalit Yadav tour,
धौलपुर जिला प्रभारी ललित यादव का दौरा

By

Published : Jan 16, 2021, 9:42 PM IST

धौलपुर. कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के सचिव और जिला प्रभारी ललित यादव धौलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला और ब्लॉक इकाई की नियुक्तियां जल्द ही की जाएंगी. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जिला प्रभारी ललित यादव का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश शर्मा एवं सेवादल के वरिष्ठ नेता मुकुंद चौधरी, पूर्व सरपंच सतीश परमार ने स्वागत किया.

धौलपुर जिला प्रभारी ललित यादव का दौरा

संगठन की नियुक्ति की रूपरेखा तैयार करने को लेकर यादव कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेताओं से फीडबैक लेने पहुंचे हैं. सचिव एवं जिला प्रभारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर कांग्रेस पार्टी आलाकमान तक संगठन नियुक्ति की जानकारी देंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जिला प्रभारी ललित यादव ने कहा कि बहुत जल्दी कांग्रेस पार्टी जिला एवं ब्लाक स्तर पर इकाइयों का गठन करेगी. उन्होंने कहा सियासी भूचाल के बाद राजस्थान प्रदेश में पार्टी के संगठन में परिवर्तन हुआ है. इसे लेकर कांग्रेस आलाकमान के निर्देश में जिले के कार्यकर्ताओं से एवं नेताओं से फीडबैक लिया जा रहा है.

पढ़ें- देश के वैज्ञानिकों ने एक साल में दो-दो स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन बना कर साबित कर दिया कि हम किसी से पीछे नहीं हैं: पूनिया

जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कहा जिस कार्यकर्ता एवं संगठन पदाधिकारी ने जमीनी स्तर से काम किया है. कांग्रेस पार्टी ऐसे व्यक्ति को वरीयता देगी. कांग्रेस आलाकमान की ओर से लगाए गए प्रभारी बारीकी से मॉनिटरिंग कर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. उन्होंने कहा कर्मठ, जुझारू एवं कर्तव्यशील व्यक्ति को संगठन में वरीयता दी जाएगी. उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिली है. अगले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को कामयाबी मिलेगी. उन्होंने कहा इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर कांग्रेस की नीति एवं नीतियों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा जिला इकाई एवं ब्लॉक इकाई पर बहुत जल्दी संगठन की नियुक्तियां की जाएंगी.

इस अवसर पर प्रवक्ता सुभाष शर्मा, रणवीर मरैया, रामअवतार परमार, कांग्रेस के युवा नेता दुष्यंत बघेल, दीपू कुशवाहा, रामप्रकाश शर्मा, प्रमोद शर्मा, अभय शर्मा, सुनील किरार, लोरे शर्मा ,विनोद परमार, ऋषिकेश, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details