राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर कम हुआ यात्री भार, 12 लाख से अधिक की राशि किया गया रिफंड - Passenger load at Dholpur railway station

'अनलॉक-1.0' के दौरान धौलपुर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन का ठहराव दिया गया है, लेकिन यहां यात्री भार फिलहाल बहुत कम है. आरक्षण खिड़की पर सिर्फ पुराने टिकटों को कैंसिल कर रिफंड दिया जा रहा है. वहीं, स्टेशन पर सुरक्षा संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.

dholpur news  धौलपुर रेलवे स्टेशन, Dholpur railway station, Passenger load at Dholpur railway station
धौलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री भार कम

By

Published : Jun 5, 2020, 4:51 PM IST

धौलपुर. रेलवे की ओर से 1 जून से 200 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं, धौलपुर रेलवे स्टेशन पर भी अनलॉक फर्स्ट के दौरान एक ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया है, लेकिन अभी इस रेलवे स्टेशन पर यात्री भार बहुत कम है. रेलवे की आरक्षण खिड़की भी खाली रहती है. आरक्षण खिड़की पर सिर्फ पूर्व की यात्रा के टिकट कैंसिल कराए जा रहे हैं और यात्रियों को रेलवे विभाग की तरफ से राशि रिफंड कराई जा रही है.

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर कम हुआ यात्री भार

रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एसके जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण मौजूदा वक्त में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्री भार नहीं निकल रहा है. रेलवे विभाग की तरफ से सिर्फ धौलपुर स्टेशन पर सचखंड एक्सप्रेस के ठहराव की व्यवस्था की है. उस गाड़ी के लिए भी सवारियां बहुत कम आ रही हैं.

ये पढ़ें:डकैत जगन गुर्जर अजमेर जेल में भूख हड़ताल पर, परिजनों ने की धौलपुर कारागार में Shift कराने की मांग

जैन ने बताया स्टेशन पर सीआरपीएफ के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं. मेडिकल टीम एवं अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं, जो भी व्यक्ति ट्रेन से सफर कर स्टेशन पर उतर रहा है, सभी की स्क्रीनिंग और मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. जैन ने बताया कि आरक्षण की खिड़की दिनभर खुली रहती है, लेकिन यात्री भार बहुत ही कम निकल रहा है. रेलवे स्टेशन की आरक्षण खिड़की पर सिर्फ पूर्व की यात्रा के टिकट कैंसिल कराने वाले यात्री पहुंच रहे हैं. जिनके टिकट कैंसिल करा कर राशि रिफंड कराई जा रही है.

गौरतलब है कि धौलपुर में रेल प्रशासन ने अभी तक 12 लाख से अधिक की राशि को रिफंड किया है. रेलवे स्टेशन पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है. रेलवे प्रशासन ने बताया यात्री भार बढ़ने पर अन्य ट्रेन के ठहराव की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details