धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर एक पैसेंजर के साथ चेकिंग के दौरान टीसी ने कथित तौर पर मारपीट की. पीड़ित यात्री ने टीसी का वीडियो बनाने की भी कोशिश की. पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान टीसी के साथ एक अन्य युवक भी सहयोग कर रहा था.
पीड़ित पैसेंजर ने रेलवे पुलिस में आरोपी टीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. धौलपुर के उदया का नगला निवासी शैलेंद्र (25) ने बताया कि वह पंजाब के ब्यास स्टेशन से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार होकर धौलपुर के लिए रवाना हुआ था. धौलपुर रेलवे स्टेशन पर उतर कर वह स्टेशन के मुख्य गेट पर आया जहां टीसी ने उससे यात्रा का टिकट मांगा.
कथित तौर पर टीसी ने की पैसेंजर से मारपीट पीड़ित के मुताबित उसने टिकट दिखाया लेकिन टीसी ने उसे बाहर नहीं जाने दिया. इसके बाद टीसी ने चेकिंग के बहाने उसे रोके रखा.
पढ़ें- पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने फिर कसा राजस्थान बीजेपी नेताओं पर तंज, कहा- आखिर सत्य की जीत हुई
पीड़ित के मुताबिक उसने टीसी को टिकट दिखा दिया था. लेकिन तब भी उसे बाहर नहीं जाने दिया गया. टीसी और उसका एक साथी हाथ खींचकर स्टेशन के अंदर एक रूम में ले गए. वहां वे लोग रुपए की मांग करने लगे. जब पैसे देने से मना कर दिया तो उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी.
शैलेंद्र के अनुसार उसने हाथापाई कर रहे टीसी और उसके साथी का वीडियो बनाने की कोशिश भी की. वीडियो में टीसी गाली-गलौच करता सुनाई दे रहा है. मामले की खबर रेलवे पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. पीड़ित पैसेंजर ने टीसी के खिलाफ नामजद शिकायत की है. रेलवे चौकी प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.