धौलपुर.आंगई बांध से बीती रात चार गेट खोल कर रिलीज किए गए पानी से सैंपऊ-बाड़ी मार्ग स्थित पुल पर करीब 4 फीट पानी की चादर चली. सैंपऊ उपखंड मुख्यालय से करीब तीन दर्जन गांव का संपर्क कट गया है. पुलिस एवं प्रशासन की लापरवाही के कारण गाय और सांड पुल क्रॉस करते समय पानी के तेज बहाव में बह गए. पुल के दोनों तरफ यात्री भी फंसे हुए हैं, जिन्हें पुलिस प्रशासन समझाइश कर वापस लौट आ रहा है.
पढ़ें- Weather Update : राजस्थान के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
पार्वती बांध से पानी रिलीज करने पर सैंपऊ-बाड़ी मार्ग स्थित पुल पर करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही है. उपखंड मुख्यालय का 3 दर्जन से अधिक गांवों से संपर्क कट चुका है. आंगई बांध से गेज को मेंटेन करने के लिए पानी रिलीज किया गया है. बता दें, सरमथुरा और डांग क्षेत्र में शनिवार को बारिश होने पर आंगई बांध के चार गेट खोले गए हैं.