राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pariksha Pe Charcha with PM: 27 को विद्यार्थियों से 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे पीएम मोदी, सांसद ने की ये अपील - परीक्षा पे चर्चा

सांसद डॉ मनोज राजोरिया के अनुसार पीएम मोदी 27 जनवरी को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से वर्चुअल संवाद (PM Modi virtual meet with students on Jan 27) करेंगे. इस 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान परीक्षा के समय तनाव से मुक्ति पाने के टिप्स साझा किए जाएंगे.

Pariksha Pe Charcha with PM Modi on Jan 27
27 को विद्यार्थियों से 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे पीएम मोदी

By

Published : Jan 24, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 11:40 PM IST

विद्यार्थियों से मोदी करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा'

धौलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को स्कूली विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से वर्चुअल संवाद 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे. इस दौरान पीएम विद्यार्थियों को परीक्षा के समय तनाव से मुक्त रहने के टिप्स देंगे. इसके साथ ही स्कूलों में आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है.

सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एग्जाम वारियर्स नाम की पुस्तक लिखी है. पुस्तक के माध्यम से जो बालक-बालिकाएं परीक्षा में उपस्थित रहते हैं तथा परीक्षा के दौरान तनाव उत्पन्न होता है. उसका अनुभव साझा किया गया है. उन्होंने बताया कि पुस्तक के माध्यम से छात्र-छात्रा तनाव मुक्त होकर लाभ उठा रहे हैं. 27 जनवरी को प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्त रहने की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा परीक्षार्थी वारियर्स के रूप में परीक्षाओं का सामना करें. पुस्तक में छात्र-छात्राओं को संदेश देने के साथ ही माता-पिता को भी मोटिवेट किया गया है.

पढ़ें:PM Program in Bhilwara: भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर पीएम मोदी करेंगे धर्म सभा, पीले चावल बांटकर दिया जा रहा न्यौता

सांसद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो बच्चों की समस्या को लेकर सीधे रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारियों के सहयोग से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आर्ट एवं पेंटिंग की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं. मंगलवार को शहर के निजी स्कूल में भी आर्ट एवं पेंटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उन्होंने बताया कि आर्ट और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप देश भर में किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 24, 2023, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details