धौलपुर. जिले के सरमथुरा उपखंड के जंगलों में रविवार को एक पैंथर की मौत हो गई. पैंथर की मौत का कारण वन विभाग की ओर से टाइगर और उसमें वर्चस्व की लड़ाई माना जा रहा है. वन विभाग की टीम ने पदचिह्न से मामले की जानकारी ली है. पशु चिकित्सकों की टीम की ओर से पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार किया गया है. पांच दिन पूर्व भी वर्चस्व की लड़ाई में एक पैंथर की मौत हुई थी.
क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरलाल मीणा ने बताया कि सरमथुरा उपखंड के जंगलों में जंगली जानवरों में वर्चस्व की लड़ाई में पांच दिन में दो पैंथरों की मौत हो चुकी है. आठ फरवरी को भी रामसागर बांध के पास वर्चस्व की लड़ाई में एक पैंथर की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि रविवार को सरमथुरा के झीरी गांव के पास जंगल में एक पैंथर मृत मिला है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टाइगर और पैंथर के बीच जंग में टाइगर ने पैंथर की गर्दन और पेट पर नुकीले दांतों से हमला किया है.