राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Panther died in Dholpur : वर्चस्व की लड़ाई में एक और पैंथर की मौत, पांच दिन में दूसरी घटना - Rajasthan Hindi news

धौलपुर में एक और पैंथर की मौत हो गई. शव पर निशान और पदचिह्न देख कर अंदाजा लगाया (Panther died in Tiger Attack) जा रहा है कि टाइगर और पैंथर के बीच जंग हुई है.

Panther died in Tiger Attack in Dholpur
धौलपुर में एक और पैंथर की मौत

By

Published : Feb 12, 2023, 10:04 PM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा उपखंड के जंगलों में रविवार को एक पैंथर की मौत हो गई. पैंथर की मौत का कारण वन विभाग की ओर से टाइगर और उसमें वर्चस्व की लड़ाई माना जा रहा है. वन विभाग की टीम ने पदचिह्न से मामले की जानकारी ली है. पशु चिकित्सकों की टीम की ओर से पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार किया गया है. पांच दिन पूर्व भी वर्चस्व की लड़ाई में एक पैंथर की मौत हुई थी.

क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरलाल मीणा ने बताया कि सरमथुरा उपखंड के जंगलों में जंगली जानवरों में वर्चस्व की लड़ाई में पांच दिन में दो पैंथरों की मौत हो चुकी है. आठ फरवरी को भी रामसागर बांध के पास वर्चस्व की लड़ाई में एक पैंथर की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि रविवार को सरमथुरा के झीरी गांव के पास जंगल में एक पैंथर मृत मिला है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टाइगर और पैंथर के बीच जंग में टाइगर ने पैंथर की गर्दन और पेट पर नुकीले दांतों से हमला किया है.

पढ़ें. Panther Killed In Banswara: पैंथर ने सुबह ग्रामीणों पर किया अटैक, शाम को मिली मौत...हाथ मलता रहा वन विभाग

पैंथर की गर्दन पर काफी गहरा घाव पाया गया है. इसके कारण पैंथर की मौत हुई है. पैंथर और टाइगर के पद चिह्न देखकर दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई होना सामने आया है. वन विभाग की टीम घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है. वन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. इससे पहले 8 फरवरी को भी वर्चस्व की लड़ाई में एक पैंथर की मौत हुई थी. फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details