राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैंथर ने किया 40 भेड़ों का शिकार, करीब एक दर्जन भेड़ घायल, ग्रामीणों में दहशत - भेड़ों पर रात को पैंथर ने हमला कर दिया

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव रहे में पैंथर ने पशुबाड़े में बंधी 40 भेड़ों का पैंथर ने शिकार कर लिया. घटना के बाद ग्रामीण भयभीत हैं.

panther attacked 40 sheep in Dholpur
पैंथर ने किया 40 भेड़ों का शिकार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 11:06 PM IST

पैंथर ने किया 40 भेड़ों का शिकार

धौलपुर.बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रहे गांव में देर रात को पैंथर ने पशुबाड़े में बंधी 40 भेड़ों का शिकार कर लिया. कुछ भेड़ें घायल हुई हैं. इसके बाद से गांव में हड़कंप मचा है. घटना के बाद से ग्रामीण भयभीत हैं और उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन से मदद की मांग की है. पीड़ित भेड़ पालक ने घटना को लेकर सदर थाने को सूचना दी है. साथ में वन विभाग को भी मामले से अवगत कराया गया है.

जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के डांग एरिया के गांव रहे की यह घटना है. जहां पशुपालक महावीर गुर्जर के बाड़े में बंधी भेड़ों पर रात को पैंथर ने हमला कर दिया. पैंथर ने बाड़े में बंधी 40 भेड़ों को मौत के घाट उतारा दिया. कुछ भेड़ें घायल भी बताई जा रही हैं. घटना की जानकारी सुबह करीब 4 बजे ग्रामीणों को भेड़ों के चीखने की आवाज सुनने पर हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने पशुबाड़े में जाकर देखा, तो सभी भेड़ें मरी पड़ी थी. वहीं करीब आधा दर्जन भेड़ें घायल अवस्था में पड़ी कराह रही थीं. ऐसे में पशुपालक महावीर गुर्जर ने सदर थाने में मामले की जानकारी दी.

पढ़ें:सवाई माधोपुर में पैंथर ने भेड़ों के बाड़े में किया हमला, 17 भेड़ों की मौत

वहीं वन विभाग के अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया है. धौलपुर वन विभाग के डीएफओ किशोर गुप्ता का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. गांव रहे में टीम जांच कर रही है. मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हमला करने वाला जानवर कौनसा है. वैसे टाइगर का हमला नहीं हो सकता है. क्योंकि टाइगर की मूवमेंट अभी सरमथुरा वन्य क्षेत्र में है. वही पैंथर जरूर हमला कर सकता है. पूर्व में भी एक दो स्थानों पर पैंथर ने भेड़ों पर हमला किया है.

पढ़ें:धौलपुरः पशुबाड़े में घुसा जंगली भेड़ियों का झुंड, 40 भेड़ों की मौत

घटना से ग्रामीणों में दहशत: घटना के बाद रहे गांव के भयभीत ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की मांग की है. गांव के बड़े बुजुर्ग बाबूलाल का कहना है कि जंगली जानवर आए दिन पशुओं को मार रहे हैं. ऐसे में प्रशासन मदद करें. उन्हें सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाए. गौरतलब है कि पूर्व में भी पैंथर द्वारा पशुओं समेत स्थानीय ग्रामीणों पर भी हमले किए हैं.

Last Updated : Dec 6, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details