धौलपुर.बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रहे गांव में देर रात को पैंथर ने पशुबाड़े में बंधी 40 भेड़ों का शिकार कर लिया. कुछ भेड़ें घायल हुई हैं. इसके बाद से गांव में हड़कंप मचा है. घटना के बाद से ग्रामीण भयभीत हैं और उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन से मदद की मांग की है. पीड़ित भेड़ पालक ने घटना को लेकर सदर थाने को सूचना दी है. साथ में वन विभाग को भी मामले से अवगत कराया गया है.
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के डांग एरिया के गांव रहे की यह घटना है. जहां पशुपालक महावीर गुर्जर के बाड़े में बंधी भेड़ों पर रात को पैंथर ने हमला कर दिया. पैंथर ने बाड़े में बंधी 40 भेड़ों को मौत के घाट उतारा दिया. कुछ भेड़ें घायल भी बताई जा रही हैं. घटना की जानकारी सुबह करीब 4 बजे ग्रामीणों को भेड़ों के चीखने की आवाज सुनने पर हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने पशुबाड़े में जाकर देखा, तो सभी भेड़ें मरी पड़ी थी. वहीं करीब आधा दर्जन भेड़ें घायल अवस्था में पड़ी कराह रही थीं. ऐसे में पशुपालक महावीर गुर्जर ने सदर थाने में मामले की जानकारी दी.
पढ़ें:सवाई माधोपुर में पैंथर ने भेड़ों के बाड़े में किया हमला, 17 भेड़ों की मौत