राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें - राजस्थान पंचायत चुनाव 2020

धौलपुर में चार पंचायत समितियों के लिए पंचायत चुनाव की शुरुआत सुबह 8 बजे से हो चुकी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का भारी उत्साह देखा गया.

धौलपुर पंचायत चुनाव , Dholpur election news
मतदाताओं में उत्साह

By

Published : Jan 17, 2020, 10:32 AM IST

धौलपुर.जिले की बसेड़ी, सरमथुरा, राजाखेड़ा और धौलपुर पंचायत समिति में चुनाव संपन्न कराई जा रही है. 4 लाख 25 हजार 9 सौ 88 मतदाता 636 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. चुनाव संपन्न होने के बाद 5 बजे के बाद चुनाव स्थल पर ही मतगणना की जाएगी.

मतदाताओं में उत्साह

जिला निर्वाचन विभाग की बात की जाए तो पंचायती चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ करीब ढाई हजार पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया है. 36 अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान बूथों के लिए अलग से जाब्ता तैनात किया गया है. 52 पुलिस की मोबाइल पार्टियां तैनात की गई है,जो इलाके में लगातार गश्त कर रही है. अभी तक पुलिस और निर्वाचन विभाग की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनी हुई है.मतदाताओं के मुताबिक गांव की सरकार चुनने के लिए सड़क बिजली पानी शिक्षा और चिकित्सा आदि बुनियादी समस्याओं को लेकर मतदान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details