धौलपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया धौलपुर पंचायत समिति (Dholpur Panchayat Samiti) में 5 जिला परिषद वार्ड, 29 पंचायत समिति वार्ड और राजाखेड़ा पंचायत समिति में 4 जिला परिषद एवं 25 पंचायत समिति वार्ड पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान शांतिपूर्वक शुरू हो रहा है.
पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) को निष्पक्ष निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.उन्होंने बताया पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) को संपन्न कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई थी. मतदान की विधिवत तरीके से शुरुआत हो गई है.
धौलपुर में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक शुरू अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. मोबाइल टीम भी मतदान केंद्रों पर गश्त कर रही है. पहचान पत्र के साथ ही मतदान केंद्र पर मतदाता को प्रवेश दिया जा रहा है.पंचायत चुनाव ईवीएम के साथ संपन्न कराए जा रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई है. गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान आज : अलवर और धौलपुर में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता करेंगे वोट
धौलपुर एवं राजाखेड़ा में कुल 59.20 प्रतिशत मतदान
धौलपुर पंचायतीराज संस्था जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव 2021 के प्रथम चरण के मतदान पंचायत समिति धौलपुर एवं राजाखेड़ा क्षेत्र के सम्पन्न हुए. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पंचायत समिति धौलपुर एवं राजाखेड़ा में कुल 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति धौलपुर एवं राजाखेड़ा के कुल 2 लाख 51 हजार 735 मतदाताओं में से 1 लाख 49 हजार 25 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया.
पढ़ें.जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं, सरमथुरा पंचायत समिति के इस गांव के मतदाता करेंगे चुनाव बहिष्कार, घरों पर लगाए पोस्टर
पंचायत समिति धौलपुर में 1 लाख 33 हजार 278 पंजीकृत मतदाताओं में से 80 हजार 799 मतदाताओं तथा पंचायत समिति राजाखेड़ा में 1 लाख 18 हजार 457 पंजीकृत मतदाताओं में से 68 हजार 226 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि धौलपुर में कुल 60.62 प्रतिशत तथा राजाखेड़ा में कुल 57.60 प्रतिशत मतदान रहा.
उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया प्रातः 8 बजे प्रारंभ होने के साथ प्रातः 10 बजे तक धौलपुर में 11.99 प्रतिशत, राजाखेड़ा में 10.79 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे धौलपुर में 27.26 प्रतिशत राजाखेड़ा में 25.21 प्रतिशत, सायं 3 बजे तक धौलपुर में 48.21 प्रतिशत राजाखेड़ा में 46.79 प्रतिशत तथा सायं 5 बजे तक धौलपुर में 60.19 प्रतिशत तथा राजाखेड़ा में 57.22 प्रतिशत मतदान रहा.फाइनल मतदान धौलपुर में 60.62 प्रतिशत एवं राजाखेड़ा का 57.60 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि दोनो पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण मतदान रहा.