धौलपुर. प्रथम चरण में कोरोना का फैलाव से उत्पन्न समस्याओं के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की द्वितीय लहर से तीव्र गति से उत्पन्न संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. जिसका नतीजा है कि रिकवरी दर भी काफी अच्छी चिकित्सा विभाग को मिल रही है. राज्य सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए 65 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में कोरोना नियन्त्राण के लिए कई नवाचार किए गए जिनमें स्वैच्छिक साप्ताहिक बन्दी, वॉलयंटियर टीम का गठन, वार्ड समितियों का गठन, कोर ग्रुप समितियों का गठन, उपखण्ड, तहसील और सीएमएचओ स्तर पर नियन्त्राण कक्ष का गठन, कोरोना नियन्त्राण, जिला कन्ट्रोल रूम, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय धौलपुर में 400 बैड क्षमता का कोविड केयर सेन्टर, डाईट मनियां में 150 बैड का कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.