राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के लिए राहत की खबर, 65 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हुआ स्वीकृत - ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

धौलपुर में सोमवार को जिला कलेक्टर ने कोरोना के हालातों को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में कोरोना का फैलाव से उत्पन्न समस्याओं के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की द्वितीय लहर से तीव्र गति से उत्पन्न संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. जिसका नतीजा है कि रिकवरी दर भी काफी अच्छी चिकित्सा विभाग को मिल रही है. राज्य सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए 65 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं.

Dhaulpur Hindi News, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
धौलपुर में 65 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हुआ स्वीकृत

By

Published : Apr 26, 2021, 10:29 PM IST

धौलपुर. प्रथम चरण में कोरोना का फैलाव से उत्पन्न समस्याओं के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की द्वितीय लहर से तीव्र गति से उत्पन्न संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. जिसका नतीजा है कि रिकवरी दर भी काफी अच्छी चिकित्सा विभाग को मिल रही है. राज्य सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए 65 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं.

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में कोरोना नियन्त्राण के लिए कई नवाचार किए गए जिनमें स्वैच्छिक साप्ताहिक बन्दी, वॉलयंटियर टीम का गठन, वार्ड समितियों का गठन, कोर ग्रुप समितियों का गठन, उपखण्ड, तहसील और सीएमएचओ स्तर पर नियन्त्राण कक्ष का गठन, कोरोना नियन्त्राण, जिला कन्ट्रोल रूम, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय धौलपुर में 400 बैड क्षमता का कोविड केयर सेन्टर, डाईट मनियां में 150 बैड का कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.

पढे़ं-राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में कोरोना से लड़ने पर मंथन, CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना

साथ ही सामाजिक दूरी की पालना के लिए टोकन प्रणाली से राशन वितरण की व्यवस्था सहित बाड़ी में सब्जी मण्डी का स्थानान्तरण, गैर अनुमत दुकानों की सीलिंग, राईट एण्ड लेफ्ट साईड नियम, नो ठेला जोन, नो व्हीकल जोन, किरी और गुमट में कन्टेनमेंट जोन, वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए वार्डवार वॉलयंटियर्स समितियों का गठन, नो मास्क नो मूमेन्ट को बढ़ावा, वॉलंटियर्स, मौहल्ला समितियों की ओर से प्रचार-प्रसार, डोर-टू डोर पेंशन वितरण एवं कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में माइक्रो कन्टेंमेन्ट जोन, बैरिकेटिंग कराना तथा सोडियम हाइपोक्लोराईड का छिड़काव कराना आदि निर्णय लिए गए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल एवं निजी अस्पतालों के चिकित्सक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details