राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कोल्ड स्टोरेज से 6 महीने पुराना 210 क्विंटल से अधिक मावा जब्त, मार्केट में होना था सप्लाई

धौलपुर में जिला प्रशासन ने मंगलवार देर शाम रीको इंडस्ट्रीज एरिया में कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने कोल्ड स्टोरेज से 6 माह पुराने दुर्गंध युक्त मावे को बरामद किया है.

रीको इंडस्ट्रीज एरिया  कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्रवाई  दीपावली का त्योहार  कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल  शुद्ध के लिए युद्ध अभियान  dholpur news  rajasthan news  Mawa seized  War campaign for the net  Rico Industries Area  Collector Rakesh Kumar Jaiswal  Festival of diwali  Guided operation on cold storage
कोल्ड स्टोरेज में नकली मावे पर कलेक्टर ने मारा छापा

By

Published : Oct 27, 2020, 9:36 PM IST

धौलपुर.कोल्ड स्टोरेज में करीब 210 क्विंटल मावा 6 महीने पुराना भरा हुआ था, जिसे जिले में मिष्ठान दुकानों पर मिठाई बनाने के लिए सप्लाई किया जाना था. जिला प्रशासन ने भारी तादाद में मावे को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोल्ड स्टोरेज में नकली मावे पर कलेक्टर ने मारा छापा

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली त्योहार के सीजन को देखते हुए जिले भर में सरकार के निर्देश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के अंतर्गत प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम लगातार शहर में मावा विक्रेता और मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई कर रही है. जिला प्रशासन को मंगलवार देर शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली रीको इंडस्ट्रीज एरिया में एक कोल्ड स्टोरेज के अंदर करीब 6 माह पुराना मावा का भंडारण रखा हुआ है. उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा गया. कोल्ड स्टोरेज के अंदर टाट की बोरियों में दुर्गंध युक्त 210 क्विंटल मावा प्रशासन ने बरामद कर लिया. मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया गया.

यह भी पढ़ें:बीकानेर: त्योहारी सीजन में मिलावटी मावे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच हजार क्विंटल मावा जब्त

कोल्ड स्टोरेज में रखा हुआ मावा करीब 6 महीने पूर्व का रखा हुआ बताया जा रहा है. बरामद किया गया मावा काफी सड़ा हुआ एवं दुर्गंध युक्त पाया गया है. कोल्ड स्टोरेज संचालक एवं अन्य आरोपियों को नोटिस जारी करा दिए हैं. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया प्रदेश सरकार के निर्देश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जिले भर में लगातार जारी रहेगा. पेय पदार्थों में मिलावट करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

प्रशासन मुखबिर तंत्र को मजबूत कर मावा, मिष्ठान एवं पेय पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करता रहेगा. उधर जिला प्रशासन द्वारा अचानक रीको इंडस्ट्रीज एरिया में की गई कार्रवाई से मावा विक्रेता एवं शहर के मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. कुछ प्रतिष्ठान संचालक अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर फरार भी हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details