राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: मंदिर की चारदीवारी और पिलर तोड़ने से लोगों में आक्रोश - Outrage over demolition of temple wall

धौलपुर शहर स्थित पुराने मंदिर मंगल भारती की चारदीवारी और पिलर तोड़ने को लेकर नगर पालिका के खिलाफ लोगों में रोष है. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी इसकी निंदा की है. हालांकि दीवार को प्रशासन की ओर से महंत की सहमति के बाद ही गिराया गया है.

धौलपुर न्यूज, Dholpur news, Outrage over demolition of temple wall
लोगों में आक्रोश

By

Published : Oct 14, 2020, 6:27 PM IST

धौलपुर.शहर में नगर परिषद की ओर से एक धार्मिक स्थल की चारदिवारी और पिलर तोड़ने को लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष है. शहर में इस विषय को लेकर लोगों में चर्चा तेज है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रवण ने भी इसकी निंदा की है.

बता दें कि ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड के पास पुराने मंदिर मंगल भारती की चारदीवारी और पिलर को नगर परिषद प्रशासन की ओर से ध्वस्त कर दिया गया. 13 अक्टूबर 2020 को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल औऱ पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कार्रवाई करते हुए मंगल भारती मंदिर कि चारदीवारी को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे.

कलेक्टर ने आदेश में बताया मंदिर महंत रणछोड़ दास और मंदिर कार्यकारिणी को पहले ही सूचित कर अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया था. जिसके बाद महंत की सहमति से नगर परिषद प्रशासन ने जेसीबी मशीन से पिलर पॉइंट और चारदीवारी को गिरा दिया है.

ये पढे़ं:डूंगरपुर हिंसा BTP और कांग्रेस की बड़ी साजिश, युवाओं को किया गया गुमराह: गोपीचंद मीणा

जिला प्रशासन ने बताया पिलर पॉइंट एवं चारदीवारी मचकुंड तीर्थ पर जाने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा दे रही थी. उसके अलावा सड़क मार्ग का रास्ता भी चारदीवारी से आरपार दिखाई नहीं देता था. जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. ऐसे में प्रशासन ने निर्णय लेकर चारदीवारी और पिलर पॉइंट को ध्वस्त कराया है. मंगल भारती मंदिर की चारदीवारी टूटने से लोगों में आक्रोश है.

ये पढे़ं:भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, सब्जी व्यापारी पर दागी तीन गोलियां

जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में तमाम भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए. जिला अध्यक्ष ने कहा धौलपुर में जिस प्रकार से जिला प्रशासन ने मंदिर की चारदीवारी को तोड़ा है. उससे हिंदू समाज के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. जिला प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व शहर के शनि मंदिर में भी तोड़फोड़ की थी. सरकार एवं जिला प्रशासन के इस तरह के कृत्य हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details