धौलपुर.जिले के सैंपऊ ब्लॉक में राजीविका एवं स्वंय सहायता समूहों को बैंकों की ओर से दिए गए ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सैपऊ ब्लॉक में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका स्वयं सहायता समूह मेघा ऋण वितरण शिविर का आयोजन हुआ. जिला कलेक्टर ने महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि महिलाओं की स्थिति में सुधार आ रहा है और आजीविका भी सुधर रही है.
महिलाएं शसक्त हो रही है. स्वंय सहायता समूह की महिलाएं असीम ऊर्जावान है अपनी आर्थिक उन्नति के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. राजीविका और बैंक के माध्यम से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. जिला कलेक्टर ने जाना कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने समूह से जुड़कर लिए गए ऋण एवं उससे किये गए उत्पादन के बारे में अपने विचार साझा किए. जिसमें मछली पालन, दोना पत्तल बनाना, पशु पालन जैसे काम शामिल है.