धौलपुर.जिले में सोमवार कोशिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कोरोना काल के दौरान निजी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हुए हैं. निजी शिक्षण संस्थाओं पर आर्थिक संकट गहराने पर जिले भर के निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया है. निजी शिक्षण संस्थान के मालिक सरकार से स्कूलों को शीघ्र खोलने के साथ विभिन्न मांग कर रहे हैं. जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर मांगों को लागू करने की मांग की है.
जिले के निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शिक्षण संस्था के मालिकों ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी शुरू होते ही सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया था. प्राइवेट स्कूल संचालकों पर सबसे अधिक आर्थिक संकट गहरा गया है. टीचरों के लिए सैलरी भी पैदा नहीं हो रही है.
वहीं, पिछले 8 महीने से निजी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है. जबकि कोरोना महामारी का खतरा अब कम हो चुका है. देश के अन्य प्रदेशों में सरकारी और निजी शिक्षण संस्थाएं खुल चुकी है. निजी शिक्षण संस्थानों की पूरी तरह से कमर टूट चुकी है.