बाड़ी (धौलपुर). विधानसभा क्षेत्र में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने नई पहल की शुरुआत की है. इस नई पहल के अंतर्गत इलाके के सभी पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाये जायेगें. जिनमें परिवारी और फरियादियों के लिए व्यवस्थायें की जायेगी. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बाड़ी कोतवाली थाना परिसर में स्वागत कक्ष की आधारशिला की नींव विधिवत पूजा अर्चना के साथ रखी.
वहीं, क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सैपऊ, कंचनपुर, बाड़ी सदर, कोलारी और बसईडांग के पुलिस थानों में स्वागत कक्ष करीब सात लाख की लागत से बनाये जायेगे. जिनका निर्माण विधायक निधि से किया जायेगा. विधायक ने कहा कि पुलिस थानों में परिवादियों के बैठने के लिए माकूल व्यवस्था नहीं रहती है. ऐसे में फरियादी थानों के बाहर भटकते रहते है. स्वागत कक्ष के निर्माण से परिवादियों को सुविधायें देने की सरकार की कोशिश है. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी पुलिस थानों में विधायक निधि से स्वागत कक्षों के निर्माण कराये जायेंगे.