राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने थाना परिसर में स्वागत कक्ष की रखी नींव - reception room in police station

धौलपुर के बाड़ी में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कोतवाली थाना परिसर में स्वागत कक्ष की आधारशिला की नींव विधिवत पूजा अर्चना के साथ रखी. इस मौके पर विधायक ने कहा कि पुलिस थानों में परिवादियों के बैठने के लिए माकूल व्यवस्था नहीं रहती है. ऐसे में फरियादी थानों के बाहर भटकते रहते है. स्वागत कक्ष के निर्माण से परिवादियों को सुविधायें देने की सरकार की कोशिश है.

बाड़ी थाना परिसर में स्वागत कक्ष,  Reception in Bari Police Station Complex,  धौलपुर की खबर,  dholpur news
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने थाना परिसर में स्वागत कक्ष की रखी नींव

By

Published : Dec 10, 2019, 6:13 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). विधानसभा क्षेत्र में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने नई पहल की शुरुआत की है. इस नई पहल के अंतर्गत इलाके के सभी पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाये जायेगें. जिनमें परिवारी और फरियादियों के लिए व्यवस्थायें की जायेगी. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बाड़ी कोतवाली थाना परिसर में स्वागत कक्ष की आधारशिला की नींव विधिवत पूजा अर्चना के साथ रखी.

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने थाना परिसर में स्वागत कक्ष की रखी नींव

वहीं, क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सैपऊ, कंचनपुर, बाड़ी सदर, कोलारी और बसईडांग के पुलिस थानों में स्वागत कक्ष करीब सात लाख की लागत से बनाये जायेगे. जिनका निर्माण विधायक निधि से किया जायेगा. विधायक ने कहा कि पुलिस थानों में परिवादियों के बैठने के लिए माकूल व्यवस्था नहीं रहती है. ऐसे में फरियादी थानों के बाहर भटकते रहते है. स्वागत कक्ष के निर्माण से परिवादियों को सुविधायें देने की सरकार की कोशिश है. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी पुलिस थानों में विधायक निधि से स्वागत कक्षों के निर्माण कराये जायेंगे.

पढ़ेंःधौलपुर में रोजगार शिविर का आयोजन, 102 बेरोजगारों का हुआ चयन

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि स्वागत कक्ष की नींव के कार्यक्रम के दौरान कोतवाली थाना परिसर का स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के साथ निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही स्वागत कक्ष निर्माण के दौरान बीच में आ रहे पीपल के पेड़ को कटवाने के साथ ही थाना परिसर में वृक्षारोपण कर छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए.
वहीं, इस मौके पर नगर पालिका मंडल के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह,नगर पालिका मंडल के चेयरमैन इरफान अहमद, बाड़ी वृत्ताधिकारी,सीआई अजय सिंह मीणा,एसआई जगदीश सिंह,एसआई भगवान सिंह के साथ समाजसेवी बाबूलाल कुलश्रेष्ठ सहित दर्जनों की संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक और थाना परिसर पर कार्यरत सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details