राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के दो अलग-अलग जगहों पर खूनी संघर्ष, कई जख्मी - dholpur

धौलपुर में बच्चों के लेकर हुई कहासुनी में दो पक्षों में के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें  एक महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप से  जख्मी हो गए. वहीं, बाड़ी सदर थाना इलाके में भी दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया, जहां कई लोग जख्मी हो गए.

घायलों की नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल में उपचार जारी

By

Published : May 12, 2019, 2:21 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव फूलपुरा में बच्चों की कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों ने स्थानीय सैपऊ सीएससी पर भर्ती कराया. जहां तीन लोग की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलों की नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल में उपचार जारी

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव फूलपुरा में आज रविवार को रामखिलाड़ी लोधी और रमेश लोधी के बच्चे पड़ोस में खेल रहे थे. दोनों के बच्चों में खेलते खिलते विवाद हो गया, लेकिन बच्चों का विवाद यहीं नहीं थमा और बड़ों तक पहुंच गया.

दोनों पक्षों के लोग लामबंद होकर लाठी डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों ने स्थानीय सीएससी पर भर्ती कराया.

जहां तीन लोगों के सिर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार लेकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों तरफ से हुए खूनी संघर्ष में सोमवती पतली राम खिलाड़ी रामखिलाड़ी पुत्र चिरौंजी लाल रमेश पुत्र होरीलाल वहीं दूसरे पक्ष का रमेश घायल हुआ है.

वहीं घायलों में तीन लोगों की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है. अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस के समक्ष तहरीर पेश नहीं की है.वहीं जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है.

मामूली कहासुनी को लेकर खुनी संघर्ष

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव खानपुर मीणा में बीती रात करीब 11 बजे मामूली कहासुनी को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी, डंडो,सरियो से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. करीब आधा घंटे तक चले खुनी संघर्ष में करीब 6 से अधिक महिला पुरुष घायल हुए है.

घायलों को ग्रामीणों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहीं पीड़िता कुंजावती ने बताया कि उसका देवर गांव में पड़ोस की दुकान पर सामान खरीदने गया था, लेकिन वापसी लौटते समय रास्ते में उसका साथी मिल गया.

जहां उसने अपने साथी से चलने की बात कही, लेकिन वहां पहले से ही मौजूद गांव के प्रकाश और संजय ने झगड़ना शुरू कर दिया. वहां से झगड़ा करने के बाद आरोपी करीब एक दर्जन लोगों को लाठी डंडों के साथ धारदार हथियारों से लैस होकर पीड़ित पक्ष के घर पहुंच गए.

जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को घर में घेर लिया. जहां लाठी डंडों सहित धारदार हथियारों से पीड़ित पक्ष पर हमले कर दिए. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को भी दी, लेकिन घटना की जानकारी मिलने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाड़ी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं 35 वर्षीय रामू ,31 वर्षीय चट्टान सिंह , 40 वर्षीय राजू , 20 वर्षीय वीरेंद्र , 25 वर्षीय विजय , 30 वर्षीय कुंजावती पत्नी चट्टान सिंह, 35 वर्षीय गोरी पत्नी राजू जाटव को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया.

मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पक्ष की सूचना के बाबजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details