राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली-धौलपुर NH-11B पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, शोक में डूबा गांव - 16 साल के युवक की मौत

धौलपुर के बाड़ी में एक सड़क दुर्घटना में 16 साल के युवक की मौत हो गई. मृतक युवक परिवार का एकमात्र सहारा था. सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं, इस घटना से परिवार सहित पूरा गांव शोक में डूब गया है.

धौलपुर न्यूज, road accident in dholpur, बाड़ी न्यूज, accident news

By

Published : Oct 20, 2019, 7:26 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले करौली-धौलपुर एनएच 11बी पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

बाड़ी में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

बता दें कि युवक की मौत की सूचना जैसे ही युवक के परिजनों को लगी तो परिजन सहित पूरा गांव शोक में डूब गया. युवक बूढ़े मां-बाप के बुढ़ापे का एकमात्र सहारा था. युवक के तीन बहनें थीं, जिनमें से दो बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है और एक बहन की शादी होनी बाकी थी. ऐसी स्थिति में युवक की मौत से इलाके में मातम छा गया. मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवक श्रीकृष्ण अपने गांव हल्ले का पुरा से पड़ोसी की बाइक पर बैठकर चिलाचौंद बस स्टैंड पर दुकान से सामान खरीदने के गया था. जहां बाइक सवार युवक ने उसे बस स्टैंड पर उतार दिया और अपने घर का सामान खरीदने लगा.

यह भी पढ़ें. अंधविश्वास मासूम के लिए बन गया आफत; 5 माह के विशाल को गर्म चिमटे से दागा, हालत गंभीर

इसी दौरान जब युवक श्रीकृष्ण बाइक से उतर कर साइड में किसी दूसरी दुकान पर जा रहा था. तभी अचानक सरमथुरा की तरफ से आई तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे युवक श्रीकृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही बाइक सवार युवक घायल हो गया, लेकिन बाइक सवार युवक घायल अवस्था में मौके से चला गया.

यह भी पढ़ें. पायलट सही है...बड़े निर्णय कैबिनेट में होने चाहिए, लेकिन सरकार में बंटवारे की लड़ाई शुरू हो चुकी है : किरोड़ी लाल मीणा

घटना की सूचना पर पहुंचे बाड़ी सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह गुर्जर ने बताया कि मृतक का नाम श्री कृष्ण पुत्र सुखईया सैन गांव हल्ले का पुरा थाना सदर बाड़ी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. इस सूचना पर तत्काल ही मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details